रांची: राजधानी के लोअर बाजार थाना इलाके के काली स्थान रोड स्थित एक होटल के कमरे से शव बरामद हुआ है, जिसके बाद होटल में अफरा-तफरी मच गई. होटल संचालक ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक का नाम अनिल सकलानी है और वह राजस्थान का रहने वाला था. मृतक के परिजनों ने बताया कि अनिल की तबीयत पहले से खराब थी और वह व्यापार के सिलसिले में हमेशा रांची आया जाया करता था. इसी सिलसिले में वह रविवार को भी रांची आया था.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह होटल के कर्मचारी ने उसे नीचे टहलते देखा गया था. उसके बाद से उसका रूम बंद था. होटल के वेटर ने जब उसका दरबाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जबाब नहीं मिला. उसके बाद वेटर ने होटल संचालक को मामले की जानकारी दी. होटल संचालक ने जब दरवाजा खुलवा कर देखा तो अनिल बेड के नीचे जमीन पर गिरा पड़ा था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. हालांकि पुलिस ने प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है.