रांचीः कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और रोकथाम के लिए राजधानी में प्रशासन सतर्क है. साथ ही आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में जिले के डीसी राय महिमापत रे ने गुरुवार को सिविल सर्जन और अन्य अधिकारियों के साथ गोपनीय कार्यालय में बैठक की. डीसी ने इस बैठक में कोरोना चेन को रोकने को लेकर कहा है कि कंटेनमेंट जोन और दूसरे इलाकों में ओवरलैपिंग तो नहीं हो रही है, इसका ध्यान रखा जाए.
उन्होंने सिविल सर्जन और संबंधित अधिकारियों को ओवरलैपिंग रोकने को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही कोविड-19 के लिए सैंपल जांच का काम जिला में किस तरह चल रहा है, इसकी समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रायरिटी बेसिस पर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि ऐसे मरीज जो दूसरी बीमारी से ग्रसित हैं और उनकी कोरोना जांच आवश्यक है तो ऐसे मरीजों की रिपोर्ट जल्द दी जाए. ताकि जांच में नेगेटिव आने के बाद वह अपना इलाज करा सकें.
यह भी पढ़ेंः धनबादः बिना सूचना के जाने वालों को नहीं मिलेगा वेतन, कोल इंडिया ने जारी किए निर्देश
डीसी ने जिले में रोजाना किए जा रहे सैंपल जांच की रिपोर्ट एनडीसी को देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि इसके बाद एनडीसी संबंधित मजिस्ट्रेट को यह सूची सौंपेंगे.