रांची: शनिवार को उपायुक्त छवि रंजन ने विभिन्न विकास योजनाओं मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक की. मोरहाबादी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त छवि रंजन ने पीपीटी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं और बिन्दुओं को प्रस्तुत करते हुए संबंधित बीडीओ से उन्होंने जवाब तलब किया है. साथ ही कार्य प्रगति को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए.
विकास योजनाओं को प्राथमिकता
उपायुक्त ने बैठक में सभी बीडीओ से कहा कि मनरेगा के तहत चल रही विकास योजनाओं को प्राथमिकता दें. उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में एक भी स्कीम नहीं चल रहे हैं, वहां योजनाओं की शुरुआत करें. उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम पांच से ज्यादा स्कीम चलाने का निर्देश दिया है. मनरेगा में लंबित नियुक्तियों को भी पूरा करने का निर्देश दिया है. सभी बीडीओ को प्रतिदिन का लक्ष्य पूरा करते हुए 31 जुलाई तक योजना को पूरा करने का निर्देश दिया है और धीमे कार्य प्रगति वाले प्रखंड के बीडीओ को कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें-दलमा वन अभ्यारण्य में होटल बनाए जाने को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई, सरकार से मांगा जवाब
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा
वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सभी फेज की समीक्षा करते हुए उपायुक्त की तरफ से सभी बीडीओ को कार्य में तेजी लाते हुए निर्धारित लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि कुछ प्रखंड में कार्य प्रगति अच्छी है, जबकि कुछ ब्लाॅक में गति देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन एमआईएस के माध्यम से प्रखंड में चल रहे कार्य की माॅनिटरिंग की जा रही है. आगे सभी बीडीओ का परफॉरमेंस इंडेक्स तैयार किया जाएगा और कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी.