ETV Bharat / state

रांची में शांति समिति की बैठक, उपायुक्त और एसएसपी ने दिए कई निर्देश

दुर्गा पूजा और आगामी त्योहारों को लेकर रांची में केंद्रीय शांति समिति की बैठक (Central Peace Committee Meeting for Durga Puja) हुई. इसमें पूजा के समय बेहतर व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विभिन्न समितियों ने अपने- अपने सुझाव दिए. बैठक की अध्यक्षता रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने की.

meeting for durga puja
meeting for durga puja
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 7:36 AM IST

रांची: दुर्गा पूजा एवं आगामी पर्व त्योहारों को लेकर रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी (Central Peace Committee Meeting for Durga Puja). बैठक में विभिन्न पूजा एवं शांति समिति के लोगों ने दुर्गा पूजा के दौरान बेहतर व्यवस्था को लेकर अपनी-अपनी बातें रखीं. महानगर पूजा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अजित सहाय ने साफ सफाई, जलापूर्ति, अवैध शराब की बिक्री पर रोक, निर्बाध बिजली आपूर्ति, महिला आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति, पूजा के समय ड्रॉप गेट की व्यवस्था का अवलोकन करने समेत कई बातें को जिला प्रशासन के समक्ष रखा.

यह भी पढ़ें: दो साल बाद पूजा की भव्य तैयारी, सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी कसी कमर

महावीर मंडल समिति के अध्यक्ष जय सिंह यादव ने नेशनल हाईवे के किनारे स्थित दुर्गा पूजा पंडालों के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं खासकर महिला श्रद्धालुओं के लिए रात भर सिटी बस की व्यवस्था करने की बात कही. ताकि वो आसानी से अपने घर वापस जा सके. श्रद्धालुओं की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर इलाके में टाइगर मोबाइल, पीसीआर इत्यादि की व्यवस्था करने की मांग भी समिति के सदस्यों ने रखी. विसर्जन के समय वाहनों की आवश्यकता की भी बात बैठक के दौरान कही गयी.

नियमानुसार लाउडस्पीकर और डीजे का करें इस्तेमाल: समिति के लोगों की बात सुनने के बाद उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि बैठक में आये सभी सुझावों पर अमल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अपने सामर्थ्य से ज्यादा बेहतर व्यवस्था देने का प्रयास करेगा. उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण चाक-चौबंद व्यवस्था है. अप्रत्याशित बारिश और भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ उपायुक्त ने सभी पूजा पंडालों में फर्स्ट एड की व्यवस्था करने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि पूजा समिति इस बात का ध्यान रखें कि ध्वनि प्रदूषण न हो, नियमानुसार लाउडस्पीकर और डीजे का इस्तेमाल हो साथ ही आपत्तिजनक संगीत ना बजे.

ज्वलनशील पदार्थाे को लेकर सतर्कता बरतें: बैठक के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि सभी दुर्गा पूजा समिति इस बात का विशेष ध्यान रखे कि पंडालों के आसपास, ठेला-खोमचा आदि में आग से कोई सामग्री न बनाई जा रही हो, ज्वलनशील पदार्थाें को लेकर सतर्कता बरतें. जब हवन हो तो विशेष ध्यान रखें ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना हो. पंडालों में बिजली के उपकरण लगाए जाने को लेकर एसएसपी ने बिजली विभाग से वेरीफाई करा लेने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि लाइटिंग के लिए अल्टरनेटिव सिस्टम पर भी ध्यान रखें और इसके लिए डेडिकेटेड पर्सन को भी रखें.

मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी: बैठक में एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी पूजा पंडाल सीसीटीवी और इसकी मॉनिटरिंग की व्यवस्था करे. उन्होंने बताया कि पूजा पंडालों के आसपास मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी पूजा समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि वो 6 तारीख को विसर्जन की व्यवस्था करने का प्रयास करें.

सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की नजर: एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस पैनी नजर रखेगी. उन्होंने शांति समिति से आग्रह किया कि वो पब्लिक व्हाट्सएप ग्रुप की लिस्ट बनायें, एडमिन के नाम और नंबर की सूची बनाते हुए पुलिस को उपलब्ध कराएं, ताकि अफवाह फैलने की स्थिति में ससमय नियंत्रण किया जा सके.

बैठक में विधायक समरीलाल, एसएसपी किशोर कौशल, एसडीओ दीपक दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार, सिटी एसपी अंशुमान कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में विभिन्न दुर्गा पूजा समिति एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में सौहार्दपूर्ण वाता वरण में आगामी पर्व-त्योहार मनाने की बात कही गयी.

रांची: दुर्गा पूजा एवं आगामी पर्व त्योहारों को लेकर रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी (Central Peace Committee Meeting for Durga Puja). बैठक में विभिन्न पूजा एवं शांति समिति के लोगों ने दुर्गा पूजा के दौरान बेहतर व्यवस्था को लेकर अपनी-अपनी बातें रखीं. महानगर पूजा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अजित सहाय ने साफ सफाई, जलापूर्ति, अवैध शराब की बिक्री पर रोक, निर्बाध बिजली आपूर्ति, महिला आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति, पूजा के समय ड्रॉप गेट की व्यवस्था का अवलोकन करने समेत कई बातें को जिला प्रशासन के समक्ष रखा.

यह भी पढ़ें: दो साल बाद पूजा की भव्य तैयारी, सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी कसी कमर

महावीर मंडल समिति के अध्यक्ष जय सिंह यादव ने नेशनल हाईवे के किनारे स्थित दुर्गा पूजा पंडालों के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं खासकर महिला श्रद्धालुओं के लिए रात भर सिटी बस की व्यवस्था करने की बात कही. ताकि वो आसानी से अपने घर वापस जा सके. श्रद्धालुओं की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर इलाके में टाइगर मोबाइल, पीसीआर इत्यादि की व्यवस्था करने की मांग भी समिति के सदस्यों ने रखी. विसर्जन के समय वाहनों की आवश्यकता की भी बात बैठक के दौरान कही गयी.

नियमानुसार लाउडस्पीकर और डीजे का करें इस्तेमाल: समिति के लोगों की बात सुनने के बाद उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि बैठक में आये सभी सुझावों पर अमल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अपने सामर्थ्य से ज्यादा बेहतर व्यवस्था देने का प्रयास करेगा. उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण चाक-चौबंद व्यवस्था है. अप्रत्याशित बारिश और भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ उपायुक्त ने सभी पूजा पंडालों में फर्स्ट एड की व्यवस्था करने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि पूजा समिति इस बात का ध्यान रखें कि ध्वनि प्रदूषण न हो, नियमानुसार लाउडस्पीकर और डीजे का इस्तेमाल हो साथ ही आपत्तिजनक संगीत ना बजे.

ज्वलनशील पदार्थाे को लेकर सतर्कता बरतें: बैठक के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि सभी दुर्गा पूजा समिति इस बात का विशेष ध्यान रखे कि पंडालों के आसपास, ठेला-खोमचा आदि में आग से कोई सामग्री न बनाई जा रही हो, ज्वलनशील पदार्थाें को लेकर सतर्कता बरतें. जब हवन हो तो विशेष ध्यान रखें ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना हो. पंडालों में बिजली के उपकरण लगाए जाने को लेकर एसएसपी ने बिजली विभाग से वेरीफाई करा लेने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि लाइटिंग के लिए अल्टरनेटिव सिस्टम पर भी ध्यान रखें और इसके लिए डेडिकेटेड पर्सन को भी रखें.

मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी: बैठक में एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी पूजा पंडाल सीसीटीवी और इसकी मॉनिटरिंग की व्यवस्था करे. उन्होंने बताया कि पूजा पंडालों के आसपास मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी पूजा समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि वो 6 तारीख को विसर्जन की व्यवस्था करने का प्रयास करें.

सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की नजर: एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस पैनी नजर रखेगी. उन्होंने शांति समिति से आग्रह किया कि वो पब्लिक व्हाट्सएप ग्रुप की लिस्ट बनायें, एडमिन के नाम और नंबर की सूची बनाते हुए पुलिस को उपलब्ध कराएं, ताकि अफवाह फैलने की स्थिति में ससमय नियंत्रण किया जा सके.

बैठक में विधायक समरीलाल, एसएसपी किशोर कौशल, एसडीओ दीपक दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार, सिटी एसपी अंशुमान कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में विभिन्न दुर्गा पूजा समिति एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में सौहार्दपूर्ण वाता वरण में आगामी पर्व-त्योहार मनाने की बात कही गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.