रांची: श्रावण मास में शिवालयों में पूजा की शुरुआत होते ही जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Ranchi DC Rahul Kumar Sinha) ने जिला स्तरीय कोविड टास्क फोर्स के (District Level Covid Task Force) पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बैठक के बाद सभी पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया, जिसमें टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर ध्यान देने को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए.
इसे भी पढ़ें- खूंटी में शिव भक्तों के लिए खुला अमरेश्वर धाम का पट, डीसी और एसपी ने पूजा पाठ कर लोगों को दी शुभकामनाएं
श्रावणी पूजा (Shravani Puja in Ranchi) को देखते हुए उन्होंने सभी प्रमुख शिवालयों में कोविड 19 जांच की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मंदिर में स्वास्थ विभाग की टीम आने वाले श्रद्धालुओं का जांच करेगी. वहीं जिला स्तरीय कोविड टास्क फोर्स के पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त ने बैठक (DC meeting regarding Shravani Puja) करते हुए निर्देश दिया कि अब बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान देना है. उन्होंने कहा कि क्योंकि 18 प्लस टीकाकरण करीब 95% पूरे हो गए हैं, इसीलिए अब 12-14 और 15-17 आयु वर्ग के टीकाकरण पर फोकस करना है.
इसको लेकर उन्होंने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की संख्या को बारीकी से गिनने और उसके बाद उस स्कूल में कोविड टीकाकरण चलाने की भी बात कही है. बच्चों के टीकाकरण को लेकर उन्होंने माइक्रो प्लानिंग करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. वहीं कोविड के मरीजों को जानकारी और उन्हें चिकित्सा परामर्श एवं अन्य सुविधा पहुंचाने के लिए कंट्रोल रूम की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया.
वहीं 16 जुलाई को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, उद्योग विभाग, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा अन्य विभागों के कुल 10,000 नियुक्ति पत्र वितरण किए जाएंगे. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे. इसको लेकर मोरहाबादी मैदान को कार्यक्रम स्थल बनाया गया. जहां पर मुख्य मंच के निर्माण एवं मैदान की व्यवस्था की समीक्षा उपायुक्त ने की. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में दस हजार लाभुकों एवं अतिथियों के लिए तैयारी की गयी है. इसकी समीक्षा करते हुए डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.