ETV Bharat / state

चक्रवाती तूफान यास से बचाव के लिए डीसी ने जारी किए निर्देश, आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी - उपायुक्त छवि रंजन

चक्रवाती तूफान यास को लेकर झारखंड में अलर्ट जारी है. जिला प्रशासन की टीम जगह-जगह तैनात है. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के ओर से 26 से 28 मई तक यास से बचाव के लिए कुछ महत्वपूर्ण और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. वहीं कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जहां विद्युत से संबंधित शिकायत की जा सकती है.

dc-issued-instructions-to-protect-against-cyclone-yaas-in-ranchi
डीसी ने जारी किए निर्देश
author img

By

Published : May 26, 2021, 6:08 PM IST

रांची: उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के ओर से 26 से 28 मई 2021 तक चक्रवातीय तूफान 'यास' से बचाव के लिए कुछ महत्वपूर्ण और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

इसे भी पढे़ं: यास का असरः मालगाड़ियों के पहियों में बांधी गई जंजीर


जारी किए गए निर्देश

1. तेज हवाएं चलने के दौरान बिजली के खंभे, तार और ट्रांसफार्मर से उचित दूरी बना कर रखें.

2. बारिश के कारण भींगे बिजली के खंभों, विद्युत उपकरणों को नंगे हाथों से न छुएं.

3. बारिश या तेज हवाओं के कारण गिरे बिजली के तारों को नंगे हाथों से बिल्कुल न छुएं.

वहीं रांची जिला अन्तर्गत विद्युत व्यवस्था के किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों में निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर पर सूचना उपलब्ध कराई जा सकती है.

  • 9431135623 - डोरंडा, हिनू, बिरसा चौक
  • 9431135632 - तुपुदाना, हटिया, सिंहमोड़
  • 9431135633- एचईसी, धुर्वा
  • 9431135627 - कोकर, चुटिया, नामकुम
  • 9431135602- आरएमसीएच, मोरहाबादी, बरियातू
  • 943135626 - लालपुर, कांटाटोली, करमटोली
  • 9431135624 - मेन रोड, हिंदपीढी
  • 9431135646 - अशोकनगर, पुनदाग
  • 9431135625- हरमू, किशोरगंज
  • 9431135628 - अपर बाजार, कचहरी, पहाड़ी
  • 9431135629- कांके, पिथोरिया
  • 9431135676- बीआईटी, ओरमांझी, बूटीमोड़
  • 9431135631- टाटीसिल्वे सिल्ली, रामपुर
  • 9431135638 - बुंडू, तमाड़
  • 9431135630- रातू रोड, पिस्का मोड़, कमड़े
  • 9431135679- रातू, इटकी, बेड़ो
  • 9431135635 - मांडर, खलारी, बचरा
  • 9431135636- खूंटी
  • 9431135637- तोरपा

रांची: उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के ओर से 26 से 28 मई 2021 तक चक्रवातीय तूफान 'यास' से बचाव के लिए कुछ महत्वपूर्ण और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

इसे भी पढे़ं: यास का असरः मालगाड़ियों के पहियों में बांधी गई जंजीर


जारी किए गए निर्देश

1. तेज हवाएं चलने के दौरान बिजली के खंभे, तार और ट्रांसफार्मर से उचित दूरी बना कर रखें.

2. बारिश के कारण भींगे बिजली के खंभों, विद्युत उपकरणों को नंगे हाथों से न छुएं.

3. बारिश या तेज हवाओं के कारण गिरे बिजली के तारों को नंगे हाथों से बिल्कुल न छुएं.

वहीं रांची जिला अन्तर्गत विद्युत व्यवस्था के किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों में निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर पर सूचना उपलब्ध कराई जा सकती है.

  • 9431135623 - डोरंडा, हिनू, बिरसा चौक
  • 9431135632 - तुपुदाना, हटिया, सिंहमोड़
  • 9431135633- एचईसी, धुर्वा
  • 9431135627 - कोकर, चुटिया, नामकुम
  • 9431135602- आरएमसीएच, मोरहाबादी, बरियातू
  • 943135626 - लालपुर, कांटाटोली, करमटोली
  • 9431135624 - मेन रोड, हिंदपीढी
  • 9431135646 - अशोकनगर, पुनदाग
  • 9431135625- हरमू, किशोरगंज
  • 9431135628 - अपर बाजार, कचहरी, पहाड़ी
  • 9431135629- कांके, पिथोरिया
  • 9431135676- बीआईटी, ओरमांझी, बूटीमोड़
  • 9431135631- टाटीसिल्वे सिल्ली, रामपुर
  • 9431135638 - बुंडू, तमाड़
  • 9431135630- रातू रोड, पिस्का मोड़, कमड़े
  • 9431135679- रातू, इटकी, बेड़ो
  • 9431135635 - मांडर, खलारी, बचरा
  • 9431135636- खूंटी
  • 9431135637- तोरपा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.