ETV Bharat / state

रांची: मेयर न लें शिलान्यास कार्यक्रमों में हिस्सा, डीसी ने जारी किया पत्र - रांची मेयर न्यूज

रांची में गुरुवार को डीसी राय महिमापत रे ने मेयर को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि उद्घाटन समारोह या शिलान्यास कार्यक्रमों में अब मेयर भाग नहीं लेंगी. साथ ही कहा की लॉकडाउन के दौरान एसा कोई भी कार्यक्रम नहीं किया जाए, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो.

ranchi news
उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 7:04 PM IST

रांची: लॉकडाउन अवधि में शिलान्यास या उद्घाटन समारोह में मेयर भाग नहीं लें, इसको लेकर डीसी रांची ने पत्र जारी किया है. उन्होंने पत्र में कहा है कि किसी भी तरह का उद्घाटन समारोह या शिलान्यास कार्यक्रम नहीं किया जाएं, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो.

ranchi news
डीसी ने पत्र मेयर को लिखा पत्र.
इन कार्यक्रमों का नहीं होगा आयोजितडीसी राय महिमापत रे ने मेयर को पत्र के माध्यम से कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है. रांची जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 8 जुलाई को मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, जिसमें निर्देशित किया गया है कि लॉकडाउन की अवधि में किसी भी तरह का उद्घाटन समारोह, शिलान्यास जैसे कार्यक्रम नहीं किया जाएं, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो.

पत्र में कहा गया है कि इस संबंध में गृह मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से भी आदेश दिया गया है. ऐसे में वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए मेयर से अनुरोध है कि शिलान्यास, उद्घाटन समारोह में भाग न लें.


इसे भी पढ़ें-रांची: कोरोना के चलते FJCCI की आगामी बैठक रद्द, अध्यक्ष ने किया संदेश जारी


कोरोना संक्रमण का कहर जारी
बता दें कि झारखंड में 136 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है. अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार के पार हो चुकी है और 22 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 7,67,296 कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7,42,417 हो गई है. अब तक कोरोना वायरस के कारण 21,129 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.