रांची: लॉकडाउन अवधि में शिलान्यास या उद्घाटन समारोह में मेयर भाग नहीं लें, इसको लेकर डीसी रांची ने पत्र जारी किया है. उन्होंने पत्र में कहा है कि किसी भी तरह का उद्घाटन समारोह या शिलान्यास कार्यक्रम नहीं किया जाएं, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो.
पत्र में कहा गया है कि इस संबंध में गृह मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से भी आदेश दिया गया है. ऐसे में वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए मेयर से अनुरोध है कि शिलान्यास, उद्घाटन समारोह में भाग न लें.
इसे भी पढ़ें-रांची: कोरोना के चलते FJCCI की आगामी बैठक रद्द, अध्यक्ष ने किया संदेश जारी
कोरोना संक्रमण का कहर जारी
बता दें कि झारखंड में 136 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है. अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार के पार हो चुकी है और 22 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 7,67,296 कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7,42,417 हो गई है. अब तक कोरोना वायरस के कारण 21,129 लोगों की मौत हो चुकी है.