ETV Bharat / state

डीसी ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्यकर्मियों का बढ़ाया उत्साह

रांची उपायुक्त छवि रंजन ने सदर अस्पताल और डोरंडा स्थित सीएचसी रेसलदार का औचक निरीक्षण किया. मरीजों से उनका हालचाल पूछने के बाद उपायुक्त ने ड्यूटी पर तैनात नर्स और एएनएम से भी मुलाकात की. उन्होंने नर्स और एएनएम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी बेहतर कार्य कर रहे हैं.

dc inspects sadar hospital in ranchi
डीसी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
author img

By

Published : May 11, 2021, 9:37 AM IST

रांची: डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर सदर अस्पताल और डोरंडा स्थित सीएचसी रेसलदार में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किस तरह से हो रहा है और अस्पताल में व्यवस्था कैसी है इसका उपायुक्त छवि रंजन ने औचक निरीक्षण किया. इस औचक निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त सदर अस्पताल पहुंचे और सबसे पहले रिसेप्शन, मरीजों के एडमिशन, एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- रेमडिसिवीर कालाबाजारी केस की मॉनिटरिंग करेगी सीआईडी, डीजीपी ने समीक्षा के बाद दी जिम्मेदारी

मरीजों का जाना हाल-चाल

सदर अस्पताल में औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि अस्पताल में अटेंडेंट पास के साथ ही अंदर आएं. इसका विशेष ध्यान दें. ड्रॉप गेट पर अटेंडेंट के पास की जांच करें. सदर अस्पताल के विभिन्न फ्लोर में इलाजरत मरीजों का उपायुक्त ने हालचाल जाना और कोरोना संक्रमण से रिकवर कर रहे मरीजों की जानकारी ली. मरीजों ने बताया कि सदर अस्पताल में समय पर उन्हें सारी सुविधाएं प्राप्त हो रहीं हैं.

स्वास्थ्यकर्मियों के कार्य की सराहना

मरीजों से उनका हालचाल पूछने के बाद उपायुक्त ने ड्यूटी पर तैनात नर्स और एएनएम से भी मुलाकात की. उन्होंने नर्स और एएनएम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी बेहतर कार्य कर रहें हैं. पूरी सावधानी सुरक्षा के साथ आगे भी सेवा भाव से मरीजों का इलाज करते रहें. डिस्ट्रिक्ट केयर हेल्थ सेंटर के औचक निरीक्षण के बाद उपायुक्त डोरंडा स्थित सीएचसी रेसलदार पहुंचे. यहां सेंटर के नोडल पदाधिकारी राजेश बरवार से व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली. इस दौरान डॉ अमरेश भी उपस्थित थे.

उपायुक्त ने कर्मियों को कहा हॉस्पिटल का हार्ट

सीएचसी रेसलदार में ऑक्सीजन आपूर्ति के कार्य में लगे कर्मियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आप सभी हॉस्पिटल के हार्ट हैं. उपायुक्त ने कहा कि आप का कार्य काफी महत्वपूर्ण है. पूरी गंभीरता के साथ अपने कार्य का निष्पादन करें. उन्होंने सीएचसी रिसेलदार में हर फ्लोर में बनाए गए डॉक्टर्स कॉर्नर और हेल्पडेस्क की सराहना की. नोडल पदाधिकारी राजेश बरवार ने बताया कि अस्पताल में इलाजरत मरीजों को आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए वॉलिंटियर्स भी रखे गए हैं. ताकि अटेंडेंट को ज्यादा परेशानी ना हो.


साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

उपायुक्त ने सदर अस्पताल और सीएचसी रिसालदार में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मेडिकल वेस्टेज को सही तरीके से डिस्पोजल करें. इस निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त विशाल सागर, विशेष प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सदर अस्पताल गरिमा सिंह, सिविल सर्जन रांची और संबंधित चिकित्सक मौजूद थे.

रांची: डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर सदर अस्पताल और डोरंडा स्थित सीएचसी रेसलदार में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किस तरह से हो रहा है और अस्पताल में व्यवस्था कैसी है इसका उपायुक्त छवि रंजन ने औचक निरीक्षण किया. इस औचक निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त सदर अस्पताल पहुंचे और सबसे पहले रिसेप्शन, मरीजों के एडमिशन, एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- रेमडिसिवीर कालाबाजारी केस की मॉनिटरिंग करेगी सीआईडी, डीजीपी ने समीक्षा के बाद दी जिम्मेदारी

मरीजों का जाना हाल-चाल

सदर अस्पताल में औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि अस्पताल में अटेंडेंट पास के साथ ही अंदर आएं. इसका विशेष ध्यान दें. ड्रॉप गेट पर अटेंडेंट के पास की जांच करें. सदर अस्पताल के विभिन्न फ्लोर में इलाजरत मरीजों का उपायुक्त ने हालचाल जाना और कोरोना संक्रमण से रिकवर कर रहे मरीजों की जानकारी ली. मरीजों ने बताया कि सदर अस्पताल में समय पर उन्हें सारी सुविधाएं प्राप्त हो रहीं हैं.

स्वास्थ्यकर्मियों के कार्य की सराहना

मरीजों से उनका हालचाल पूछने के बाद उपायुक्त ने ड्यूटी पर तैनात नर्स और एएनएम से भी मुलाकात की. उन्होंने नर्स और एएनएम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी बेहतर कार्य कर रहें हैं. पूरी सावधानी सुरक्षा के साथ आगे भी सेवा भाव से मरीजों का इलाज करते रहें. डिस्ट्रिक्ट केयर हेल्थ सेंटर के औचक निरीक्षण के बाद उपायुक्त डोरंडा स्थित सीएचसी रेसलदार पहुंचे. यहां सेंटर के नोडल पदाधिकारी राजेश बरवार से व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली. इस दौरान डॉ अमरेश भी उपस्थित थे.

उपायुक्त ने कर्मियों को कहा हॉस्पिटल का हार्ट

सीएचसी रेसलदार में ऑक्सीजन आपूर्ति के कार्य में लगे कर्मियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आप सभी हॉस्पिटल के हार्ट हैं. उपायुक्त ने कहा कि आप का कार्य काफी महत्वपूर्ण है. पूरी गंभीरता के साथ अपने कार्य का निष्पादन करें. उन्होंने सीएचसी रिसेलदार में हर फ्लोर में बनाए गए डॉक्टर्स कॉर्नर और हेल्पडेस्क की सराहना की. नोडल पदाधिकारी राजेश बरवार ने बताया कि अस्पताल में इलाजरत मरीजों को आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए वॉलिंटियर्स भी रखे गए हैं. ताकि अटेंडेंट को ज्यादा परेशानी ना हो.


साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

उपायुक्त ने सदर अस्पताल और सीएचसी रिसालदार में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मेडिकल वेस्टेज को सही तरीके से डिस्पोजल करें. इस निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त विशाल सागर, विशेष प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सदर अस्पताल गरिमा सिंह, सिविल सर्जन रांची और संबंधित चिकित्सक मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.