ETV Bharat / state

रांची के घाघरा स्थित स्वर्णरेखा घाट का DC ने किया निरीक्षण, कहा- पार्थिव शरीरों के दाह संस्कार के लिए वैकल्पिक व्यवस्था

सोमवार देर रात रांची उपायुक्त छवि रंजन ने घाघरा स्थित स्वर्णरेखा घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से घाघरा घाट पर पार्थिव शरीर के दाह संस्कार की व्यवस्था की गई है.

dc inspected swarnarekha ghat in ranchi
स्वर्णरेखा घाट पहुंचे डीसी
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 12:00 PM IST

रांचीः कोविड संक्रमण से मृत मरीजों के अंतिम संस्कार कार्य का निरीक्षण करने उपायुक्त छवि रंजन सोमवार देर रात घाघरा स्थित स्वर्णरेखा घाट पहुंचे. इस दौरान सदर एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता और इंसिडेंट कमांडर अरविंद कुमार भी मौजूद रहे.

मीडिया से बात करते डीसी छवि रंजन

इसे भी पढ़ें- कोरोना का बढ़ता प्रकोपः परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए करना पड़ रहा लंबा इंतजार

जिला प्रशासन और नगर निगम के प्रयास से वैकल्पिक व्यवस्था
उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि रविवार शाम से ही यह बातें सामने आ रही थी कि हरमू मुक्तिधाम स्थित विद्युत शवदाह गृह में खराबी के कारण पार्थिव शरीरों का दाह संस्कार नहीं हो पा रहा है. मामला संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से घाघरा घाट पर पार्थिव शरीर के दाह संस्कार की व्यवस्था की गई.

विद्युत शवदाह गृह ठीक होने तक जारी रहेगी वैकल्पिक व्यवस्था
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि हरमू मुक्तिधाम स्थित विद्युत शवदाह गृह ठीक होने तक कोविड-19 संक्रमण से मृत मरीजों के दाह संस्कार के लिए रांची नगर निगम के सहयोग से यह वैकल्पिक व्यवस्था जारी रहेगी. वहीं उपायुक्त ने कहा कि पार्थिव शरीर के दाह संस्कार में किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी. जिला प्रशासन और नगर निगम के प्रयास से कोरोना संक्रमण से मृत मरीजों का दाह संस्कार पूरे विधि विधान से किया जाएगा.


रात 2:30 बजे तक 52 पार्थिव शरीर का दाह संस्कार
घाघरा घाट पर रविवार और सोमवार दो दिनों को मिलाकर रात 2:30 बजे तक कुल 52 पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया गया. वहीं निरीक्षण के दौरान अंतिम संस्कार कार्य में लगे कर्मियों को उपायुक्त ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिया.

रांचीः कोविड संक्रमण से मृत मरीजों के अंतिम संस्कार कार्य का निरीक्षण करने उपायुक्त छवि रंजन सोमवार देर रात घाघरा स्थित स्वर्णरेखा घाट पहुंचे. इस दौरान सदर एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता और इंसिडेंट कमांडर अरविंद कुमार भी मौजूद रहे.

मीडिया से बात करते डीसी छवि रंजन

इसे भी पढ़ें- कोरोना का बढ़ता प्रकोपः परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए करना पड़ रहा लंबा इंतजार

जिला प्रशासन और नगर निगम के प्रयास से वैकल्पिक व्यवस्था
उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि रविवार शाम से ही यह बातें सामने आ रही थी कि हरमू मुक्तिधाम स्थित विद्युत शवदाह गृह में खराबी के कारण पार्थिव शरीरों का दाह संस्कार नहीं हो पा रहा है. मामला संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से घाघरा घाट पर पार्थिव शरीर के दाह संस्कार की व्यवस्था की गई.

विद्युत शवदाह गृह ठीक होने तक जारी रहेगी वैकल्पिक व्यवस्था
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि हरमू मुक्तिधाम स्थित विद्युत शवदाह गृह ठीक होने तक कोविड-19 संक्रमण से मृत मरीजों के दाह संस्कार के लिए रांची नगर निगम के सहयोग से यह वैकल्पिक व्यवस्था जारी रहेगी. वहीं उपायुक्त ने कहा कि पार्थिव शरीर के दाह संस्कार में किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी. जिला प्रशासन और नगर निगम के प्रयास से कोरोना संक्रमण से मृत मरीजों का दाह संस्कार पूरे विधि विधान से किया जाएगा.


रात 2:30 बजे तक 52 पार्थिव शरीर का दाह संस्कार
घाघरा घाट पर रविवार और सोमवार दो दिनों को मिलाकर रात 2:30 बजे तक कुल 52 पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया गया. वहीं निरीक्षण के दौरान अंतिम संस्कार कार्य में लगे कर्मियों को उपायुक्त ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.