ETV Bharat / state

रांची: DC ने कोरोना की रोकथाम के लिए पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए जरूरी निर्देश - रांची में डीसी ने निर्देश दिए

झारखंड राज्य में लगातार कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को मोरहाबादी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय सभागार में डीसी ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों और रांची जिले के इंसीडेंट कमांडर के साथ बैठक की.

DC holds meeting with officials to prevent corona in Ranchi
रांची में DC ने कोरोना की रोकथाम के लिए पदाधिकारियों के साथ की बैठक
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 4:53 PM IST

रांची. राजधानी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों के समीक्षा उपायुक्त छवि रंजन द्वारा लगातार की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को मोरहाबादी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय सभागार में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों और रांची जिले के इंसीडेंट कमांडर के साथ बैठक की और सभी इंसीडेंट कमांडर से अपने-अपने क्षेत्र में पाए जाने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की पूरी जानकारी रखने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों को लेकर किसी तरह का मिस इंफॉर्मेशन नहीं हो. प्रतिदिन जांच रिपोर्ट के बाद पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों की सूची मिलने पर पूरी जानकारी वेरीफाई करते हुए साझा करें.

ये भी पढ़ें: राज्य में शनिवार को मिले 265 कोरोना संक्रमित, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 7,892

संक्रमित मरीज किस थाना क्षेत्र से हैं. इसकी जानकारी जरूरी रूप से रखने का निर्देश दिया है. साथ ही अपने अपने क्षेत्र में कोविड-19 इलाज कर रहे अस्पतालों का निरीक्षण करने और अस्पताल में विधि व्यवस्था को लेकर कोई बात सामने आने पर अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निपटने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने इंसीडेंट कमांडर को निर्देश दिया है कि अगर किसी लैब में कोरोना की जांच हो रही है, तो उनसे समन्वय स्थापित कर जांच कराने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी रखें. उन्होंने सभी इंसीडेंट कमांडर और अन्य संबंधित पदाधिकारियों से कहा है कि कोई काम कल पर न छोड़ें. कॉल सेंटर कोषांग के नोडल पदाधिकारी को 24 * 7 कार्य करते हुए मरीजों से संबंधित जानकारी जल्द से जल्द साझा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, डीडीसी अनन्य मित्तल ने सभी इंसीडेंट कमांडर से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सेनेटाइजेशन का कार्य सही तरीके से चल रहा है या नहीं इसे सुनिश्चित करें. साथ ही इंसीडेंट कमांडर से कहा गया है कि होम आइसोलेशन की इच्छा रखने वाले पॉजिटिव मरीजों से अंडरटेकिंग आवश्यक रूप से लें.

रांची. राजधानी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों के समीक्षा उपायुक्त छवि रंजन द्वारा लगातार की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को मोरहाबादी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय सभागार में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों और रांची जिले के इंसीडेंट कमांडर के साथ बैठक की और सभी इंसीडेंट कमांडर से अपने-अपने क्षेत्र में पाए जाने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की पूरी जानकारी रखने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों को लेकर किसी तरह का मिस इंफॉर्मेशन नहीं हो. प्रतिदिन जांच रिपोर्ट के बाद पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों की सूची मिलने पर पूरी जानकारी वेरीफाई करते हुए साझा करें.

ये भी पढ़ें: राज्य में शनिवार को मिले 265 कोरोना संक्रमित, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 7,892

संक्रमित मरीज किस थाना क्षेत्र से हैं. इसकी जानकारी जरूरी रूप से रखने का निर्देश दिया है. साथ ही अपने अपने क्षेत्र में कोविड-19 इलाज कर रहे अस्पतालों का निरीक्षण करने और अस्पताल में विधि व्यवस्था को लेकर कोई बात सामने आने पर अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निपटने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने इंसीडेंट कमांडर को निर्देश दिया है कि अगर किसी लैब में कोरोना की जांच हो रही है, तो उनसे समन्वय स्थापित कर जांच कराने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी रखें. उन्होंने सभी इंसीडेंट कमांडर और अन्य संबंधित पदाधिकारियों से कहा है कि कोई काम कल पर न छोड़ें. कॉल सेंटर कोषांग के नोडल पदाधिकारी को 24 * 7 कार्य करते हुए मरीजों से संबंधित जानकारी जल्द से जल्द साझा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, डीडीसी अनन्य मित्तल ने सभी इंसीडेंट कमांडर से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सेनेटाइजेशन का कार्य सही तरीके से चल रहा है या नहीं इसे सुनिश्चित करें. साथ ही इंसीडेंट कमांडर से कहा गया है कि होम आइसोलेशन की इच्छा रखने वाले पॉजिटिव मरीजों से अंडरटेकिंग आवश्यक रूप से लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.