रांची: 15 फरवरी तक आरयू के जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा विभाग के पीएचडी कोर्स वर्क सत्र 2021 में नामांकन की तिथि बढ़ाई गई है. नामांकन को लेकर शुल्क और पूरा डिटेल आरयू ने जारी किया है. आरयू ने नामांकन शुल्क 5000 रुपये तय किया है, जिसे टीआरएल विभाग के अकाउंट नंबर पर जमा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं विभागीय कार्यालय से नामांकन फॉर्म भी लिया जा सकता है. नामांकन फॉर्म के साथ एमए का मार्क शीट, रजिस्ट्रेशन नंबर और 5000 रुपये शुल्क की रसीद की फोटो कॉपी और दो पासपोर्ट साइज फोटो देना अनिवार्य किया गया है.
चार नए मॉडल कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू
रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत 4 नए कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम सत्र 2020 -23 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नामांकन लेने वाले विद्यार्थी चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन ले सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक रखी गई है. इसमें कुल 4 कॉलेज शामिल है. रांची विश्वविद्यालय प्रशासन के ओर से इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है. ये कॉलेज अत्याधुनिक संसाधनों से लैस है. इसमें डिग्री मॉडल कॉलेज बानो, सिमडेगा, विमेंस कॉलेज सिमडेगा, मॉडल डिग्री कॉलेज घाघरा गुमला और विमेंस कॉलेज लोहरदगा शामिल है. हाल ही में राज्यपाल ने लोहरदगा के अत्याधुनिक नए भवन का उद्घाटन भी किया है.
इसे भी पढे़ं: CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, चार मई से परीक्षाएं
आरयू में एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के लिए एडमिशन जारी
आरयू के स्नातकोत्तर भौतिकी के अंतर्गत संचालित स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के सत्र 2020- 22 में एडमिशन जारी है. 45 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थी इसमें नामांकन ले सकते हैं.