रांची: राजधानी में डालसा ने रातू प्रखंड के बिजुलिया गांव के 55 असंगठित मजदूरों का निबंधन फॉर्म भरा. झालसा की तीनों योजनओं ‘श्रमवे वेदंते’, ‘मानवता’ और कृतव्य’ की जानकारी दी गई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह न्याययुक्त नवनीत कुमार के निर्देशानुसार डालसा की टीम रातू प्रखंड के बिजुलिया पंचायत के चापाटोली गांव चकला पंचायत में पहुंची और वहां पहुंचकर गांव में ही स्थित स्कूल परिसर में ग्रामीणों के साथ डालसा टीम की बैठक की गई. इसमें ग्रामीणों को झालसा की तीनों योजनाओं ‘‘श्रमेव वेदंते’’ ‘मानवता’ और ‘कतृव्य’ के बारे में ग्रमीणों को बताया गया.
ये भी पढ़ें: कोडरमा: भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 2 गिरफ्तार
इस दौरान ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली और ग्रामीण मजदूरों का निबंधन कार्ड भरने के लिए राजी हुए. झालसा के द्वारा चलाई जा रही योजना श्रमवे वेदंते के तहत पीएलवी राजेंद्र महतो और मुक्तेश्वर पाहन ने श्रमवे वेदंते के तहत लाभों की विस्तृत जानकारी दी. इस योजना के तहत लेबर कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, असंगठित मजदूरों का पंजीयन बनाने का तरीका बताया और इससे मिलने वाले विभिन्न लाभकारी सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई. किसी प्रकार की समस्या होने पर कहा गया कि पीएलवी और डालसा कार्यालय से संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम में प्रवासी मजदूरों का निबंधन हेतु नियोजन फॉर्म भी भरा गया. इसके तहत कुल 55 मजदूरों ने अपना निबंधन कराया. इसके तहत उन्हें अनेक लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. उक्त कार्यक्रम में राजेन्द्र महतो, मुक्तेश्वर पाहन, बरखा तिर्की, ममता कुमारी, पुष्पलता देवी और दिलीप कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.