रांचीः पूर्वी राजस्थान और उससे सटे पश्चिमी मध्य प्रदेश से लेकर उत्तरी पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ लाइन का प्रभाव झारखंड के भी मौसम पर पड़ा है. रांची सहित राज्य के ज्यादातर जिलों में बादल छाए हुए हैं. राज्य के गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, लोहरदगा, रामगढ़, चतरा, लातेहार, खूंटी, रांची सहित कई जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश जारी है. इस दौरान हवा 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं.
ये भी पढे़ं-Weather Update Jharkhand: रांची सहित राज्य के कई जिलों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी, मौसम केंद्र ने अगले तीन घंटे के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
अगले चार दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमानः मौसम केंद्र रांची के अनुसार 20 मार्च को भी राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी गई है. वहीं 21 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई हैं. वहीं 22 मार्च को राज्य के उत्तरी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना मौसम केंद्र ने व्यक्त की है. वहीं
23 मार्च को आसमान साफ होगा और मौसम शुष्क रहेगा.
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश पश्चिम सिंहभूम में हुईः मौसम केंद्र रांची के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश 58.6 मिली मीटर पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में रिकॉर्ड की गई है. इस दौरान सबसे अधिक तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर का रहा. वहीं पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान राजधानी रांची का 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
शहरों का तापमान इस प्रकार रहाः वहीं डाल्टनगंज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, बोकारो का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस, चाईबासा का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस, देवघर का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस, गिरिडीह का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस, गढ़वा का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, रामगढ़ का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस और सिमडेगा का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार अगले तीन दिनों तक राजधानी रांची का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
सोमवार को भी राज्य के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनीः मौसम केंद्र रांची ने सोमवार को भी राज्य के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी दी है. मौसम केंद्र कल राडार से मिली तस्वीर के विश्लेषण पर आधारित तात्कालिक मौसम चेतावनी भी जारी करेगा. इस संबंध में मौसम केंद्र के निदेशक ने वज्रपात या मौसम खराब रहने पर खेत में नहीं जाने की सलाह किसानों को दी है. वहीं आसमानी बिजली से बचने के लिए पेड़ के नीचे नहीं छिपने की सलाह दी है. मेघगर्जन और वज्रपात के दौरान बिजली के खंभों के नीचे भी नहीं रहना चाहिए.