ETV Bharat / state

यूपी में चक्रवात, Tauktae का भी असर, जानिए अगले 24 घंटे में कैसा होगा झारखंड का मौसन - Light rain in Jharkhand

सेंट्रल उत्तर प्रदेश के साइक्लोन सरकुलेशन का असर झारखंड में देखने को मिल रहा है. 24 घंटों में पूरे झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक बारिश साहिबगंज में रिकॉर्ड किया गया है. 14 और 15 मई को भी झारखंड के कई इलाकों में हल्की और मध्यम दर्ज की बारिश होने की संभावना है.

Tauktae cyclone effect
Tauktae साइक्लोन का असर
author img

By

Published : May 13, 2021, 9:47 PM IST

रांची: सेंट्रल उत्तर प्रदेश के साइक्लोन सरकुलेशन का असर झारखंड में कई इलाकों में देखा गया, जिसके तहत पिछले 24 घंटे में पूरे झारखंड में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई, इस दौरान साइक्लोन सरकुलेशन का सबसे ज्यादा असर साहिबगंज में देखने को मिला जहां सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई.

पूरी खबर देखें

14 और 15 मई को भी जारी रहेगा असर

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनसार गुरूवार को पूरे झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ साथ थंडर स्टॉर्म भी देखा गया, जिसमें 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. 14 और 15 तारीख को भी झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश के साथ थंडर स्टॉर्म के आने की संभावना है. इसके अलावा विभाग ने 16 और 17 तारीख को झारखंड में बारिश में कुछ कमी आने की उम्मीद भी जाहिर की है. विभाग के अनुसार प्री मॉनसून के समय इस प्रकार की थंडर एक्टिविटी आम बात है जिसका अनुमान विभाग समय समय पर करता रहा है.

अरब सागर में बनेगा साइक्लोन ताऊ ते

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक 16 तारीख से अरब सागर में एक साइक्लोन Tauktae के बनने की संभावना है जो गुजरात में हिट कर सकता है, 'ताऊ ते' साइक्लोन का झारखंड में भी असर दिखने की संभावना है जिससे झारखंड के उपर बादल बना रहेगा.

रांची: सेंट्रल उत्तर प्रदेश के साइक्लोन सरकुलेशन का असर झारखंड में कई इलाकों में देखा गया, जिसके तहत पिछले 24 घंटे में पूरे झारखंड में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई, इस दौरान साइक्लोन सरकुलेशन का सबसे ज्यादा असर साहिबगंज में देखने को मिला जहां सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई.

पूरी खबर देखें

14 और 15 मई को भी जारी रहेगा असर

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनसार गुरूवार को पूरे झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ साथ थंडर स्टॉर्म भी देखा गया, जिसमें 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. 14 और 15 तारीख को भी झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश के साथ थंडर स्टॉर्म के आने की संभावना है. इसके अलावा विभाग ने 16 और 17 तारीख को झारखंड में बारिश में कुछ कमी आने की उम्मीद भी जाहिर की है. विभाग के अनुसार प्री मॉनसून के समय इस प्रकार की थंडर एक्टिविटी आम बात है जिसका अनुमान विभाग समय समय पर करता रहा है.

अरब सागर में बनेगा साइक्लोन ताऊ ते

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक 16 तारीख से अरब सागर में एक साइक्लोन Tauktae के बनने की संभावना है जो गुजरात में हिट कर सकता है, 'ताऊ ते' साइक्लोन का झारखंड में भी असर दिखने की संभावना है जिससे झारखंड के उपर बादल बना रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.