रांची: देश में चक्रवाती तूफान 'अम्फान' दस्तक दे चुका है. मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अम्फान अब भीषण चक्रवात के रूप में परिवर्तित हो चुका है. इसीलिए इसका असर आने वाले समय में आंशिक रूप से झारखंड में भी देखने को मिल सकता है.
मौसम निदेशक से मिली जानकारी के अनुसार 20 मई को राज्य के दक्षिणी इलाकों में अम्फान चक्रवात का आंशिक असर देखने को मिल सकता है. बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां के साथ-साथ राज्य के पूर्वोत्तर इलाके जैसे पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा में 19 मई की देर शाम से आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं, बादल छाने के कारण दक्षिणी और राज्य के पूर्वोत्तर इलाकों में तापमान में भी कमी देखी जाएगी. सोमवार को चाईबासा में 40.4 डिग्री तापमान देखा गया था, रांची में 37.4 डिग्री सेल्सियस तापमान देखा गया था. वहीं, जमशेदपुर में 39.5 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया. इसके अलावा बोकारो में 38.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज की गई, तो वहीं डाल्टनगंज में भी लोगों को गर्मी से खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: चक्रवाती तूफान 'अम्फान' को लेकर अलर्ट जारी
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 19 मई यानी मंगलवार को उत्तर पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी भागों के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. जिसके बाद राज्य के विभिन्न जिलों के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के साथ कमी देखी जाएगी. गौरतलब है कि अम्फान चक्रवात को सुपर साइक्लोन का रूप दिया गया है और इसका असर बंगाल, ओडिशा में व्यापक स्तर पर देखा जा सकता है. ऐसे में अगले एक दो दिनों तक इसका आंशिक असर झारखंड के भी कुछ जिलों में देखने की उम्मीद है.