ETV Bharat / state

रांची विश्वविद्यालय में साइकिल चोर गिरफ्तार, कई वारदातों को अंजाम देने का शक - रांची विश्वविद्यालय न्यूज

रांची विश्वविद्यालय में एक साइकिल चोर गिरफ्तार किया गया है. साइकिल चोर ने पिछले कई दिनों से रांची विश्वविद्यालय और डीएसपीएमयू के छात्र-छात्राओं की नाक में दम कर रखा था.

cycle-thief
साइकिल चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 3:41 PM IST

रांचीः आरयू विश्वविद्यालय में एक साइकिल चोर के गिरफ्त में आने का मामला सामने आया है. माना जा रहा है कि आरोपी पूर्व में साइकिल चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. दरअसल डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय और रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कुछ दिनों से काफी परेशान थे.

रांची विश्वविद्यालय में साइकिल चोर गिरफ्तार

प्रत्येक दिन विश्वविद्यालय कैंपस से दो या तीन साइकल की चोरी हो रही थीं, लेकिन चोर पकड़ में नहीं आ रहा था. सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बावजूद भी शातिर चोर आज तक सीसीटीवी के जद में नहीं आया था.

हालांकि सोमवार को आरयू के जनजातीय भाषा विभाग के सीसीटीवी द्वारा इस चोर को पकड़ा गया. विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू द्वारा उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. साइकिल चोर ने पिछले कई दिनों से रांची विश्वविद्यालय और डीएसपीएमयू के छात्र-छात्राओं की नाक में दम कर रखा था.

हर दिन कैंपस से साइकिल चोरी हो रही थी, लेकिन इस चोर का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. सीसीटीवी कैमरे में भी यह चोर आज तक दिखाई नहीं दिया था. आरोपी अलग तरीके से साइकिल की चोरी किया करता था.

साइकिल लॉक के लिए लगाए गए ताले की भी मास्टर की इस चोर के पास थी. सोमवार को एक बार फिर यह चोर साइकिल चोरी की ताक में रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय भाषा विभाग पहुंचा, लेकिन यहां वह बच नहीं सका.

सीसीटीवी कैमरे में उसकी हरकतें रिकॉर्ड होती रही. कुछ देर बाद ही चोर छात्रों द्वारा पकड़ लिया गया. बाद में आरयू के डीएसडब्ल्यू की पहल पर उसे पुलिस के हवाले किया गया.

यह भी पढ़ेंः कोरोना का खौफ: राज्य में स्कूल-कॉलेज बंद करने की उठ रही है मांग, सरकार जल्द ले फैसला

माना जा रहा है कि अब तक सैकड़ों साइकिल इस चोर ने चोरी की हैं. हालांकि इसमें विश्वविद्यालय प्रशासन भी कम जिम्मेदार नहीं है. अधिकतर जगह में सीसीटीवी नहीं लगे हैं और प्लान के बावजूद भी विभागों में गार्ड की तैनाती भी नहीं हुई है.

वहीं सीसीटीवी की निगरानी के लिए मॉनिटरिंग की भी किसी तरह की व्यवस्था विभागों में नहीं है. हालांकि डीएसडब्ल्यू ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन समस्याओं को दूर किया जाएगा.

रांचीः आरयू विश्वविद्यालय में एक साइकिल चोर के गिरफ्त में आने का मामला सामने आया है. माना जा रहा है कि आरोपी पूर्व में साइकिल चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. दरअसल डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय और रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कुछ दिनों से काफी परेशान थे.

रांची विश्वविद्यालय में साइकिल चोर गिरफ्तार

प्रत्येक दिन विश्वविद्यालय कैंपस से दो या तीन साइकल की चोरी हो रही थीं, लेकिन चोर पकड़ में नहीं आ रहा था. सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बावजूद भी शातिर चोर आज तक सीसीटीवी के जद में नहीं आया था.

हालांकि सोमवार को आरयू के जनजातीय भाषा विभाग के सीसीटीवी द्वारा इस चोर को पकड़ा गया. विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू द्वारा उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. साइकिल चोर ने पिछले कई दिनों से रांची विश्वविद्यालय और डीएसपीएमयू के छात्र-छात्राओं की नाक में दम कर रखा था.

हर दिन कैंपस से साइकिल चोरी हो रही थी, लेकिन इस चोर का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. सीसीटीवी कैमरे में भी यह चोर आज तक दिखाई नहीं दिया था. आरोपी अलग तरीके से साइकिल की चोरी किया करता था.

साइकिल लॉक के लिए लगाए गए ताले की भी मास्टर की इस चोर के पास थी. सोमवार को एक बार फिर यह चोर साइकिल चोरी की ताक में रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय भाषा विभाग पहुंचा, लेकिन यहां वह बच नहीं सका.

सीसीटीवी कैमरे में उसकी हरकतें रिकॉर्ड होती रही. कुछ देर बाद ही चोर छात्रों द्वारा पकड़ लिया गया. बाद में आरयू के डीएसडब्ल्यू की पहल पर उसे पुलिस के हवाले किया गया.

यह भी पढ़ेंः कोरोना का खौफ: राज्य में स्कूल-कॉलेज बंद करने की उठ रही है मांग, सरकार जल्द ले फैसला

माना जा रहा है कि अब तक सैकड़ों साइकिल इस चोर ने चोरी की हैं. हालांकि इसमें विश्वविद्यालय प्रशासन भी कम जिम्मेदार नहीं है. अधिकतर जगह में सीसीटीवी नहीं लगे हैं और प्लान के बावजूद भी विभागों में गार्ड की तैनाती भी नहीं हुई है.

वहीं सीसीटीवी की निगरानी के लिए मॉनिटरिंग की भी किसी तरह की व्यवस्था विभागों में नहीं है. हालांकि डीएसडब्ल्यू ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन समस्याओं को दूर किया जाएगा.

Last Updated : Mar 16, 2020, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.