ETV Bharat / state

कैंसर मरीज को डॉक्टर से दिखाने के नाम पर ठगी, साइबर अपराधियों ने लगाया एक लाख साठ हजार रुपए का चूना - रांची न्यूज

देशभर में सक्रिय साइबर ठग लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ाने के लिए आये दिन नए हथकंडे अपना रहे हैं. ताजा मामला डॉक्टर से इलाज कराने के नाम पर ठगी का है. साइबर ठग ने कैंसर ग्रसित मरीज को पतंजलि योगपीठ में दिखाने के नाम पर एक लाख साठ हजार रुपए की ठगी कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. Cyber Fraud On Pretext Of Cancer Patient Treated.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-October-2023/jhrncthagiphotojhc10056_02102023210105_0210f_1696260665_743.jpg
Cyber Fraud On Pretext Of Cancer Patient Treated
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2023, 11:04 PM IST

रांची: राजधानी रांची में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसमें डॉक्टर से दिखाने के नाम पर साइबर ठगी की गई है. ताजा मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र का है. यहां एक कैंसर मरीज से साइबर अपराधियों ने 1.60 लाख रुपए की ठगी कर ली है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड का युवक असम में हनी ट्रैप का शिकार! परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने किया रेस्क्यू

पतंजलि योगपीठ के डॉक्टर से दिखाने के नाम पर 1.60 लाख की ठगीः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब इलाके के रहने वाले सौरभ कुमार से पतंजलि योगपीठ के डॉक्टर से दिखाने के लिए नंबर लगाने के नाम पर 1.60 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि सौरभ का भाई मृत्युंजय कुमार कैंसर रोग से ग्रसित है. ठगी के बाद इस संबंध में सौरभ ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

कैसर पीड़ित का फिलहाल रिम्स में चल रहा इलाजः सौरभ ने पुलिस को बताया कि उसका भाई कैंसर से ग्रसित है और फिलहाल रिम्स में भर्ती है. बेहतर इलाज के लिए वह उसे पंतजलि योगपीठ हरिद्वार ले जाना चाहता था. इसके लिए उन्होंने पंतजलि योगपीठ के डॉक्टर से दिखाने के लिए गूगल से नंबर निकाला और संपर्क किया. 30 सितंबर को उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया और उसने डॉक्टर से दिखाने और नंबर लगाने का उसे आश्वासन दिया.

बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्जः इसके बाद उसने अपने दोस्तों और रिश्तेदार के माध्यम से तीन किस्त में ठग द्वारा मुहैया कराए गए बैंक खाते में कुल 1.60 लाख रुपए भेज दिया. एक लाख 60 हजार रुपए लेने के बाद आरोपी उससे और पैसे की डिमांड करने लगा. इसके बाद सौरभ को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है. इसके बाद सौरभ ने बरियातू थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रांची: राजधानी रांची में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसमें डॉक्टर से दिखाने के नाम पर साइबर ठगी की गई है. ताजा मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र का है. यहां एक कैंसर मरीज से साइबर अपराधियों ने 1.60 लाख रुपए की ठगी कर ली है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड का युवक असम में हनी ट्रैप का शिकार! परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने किया रेस्क्यू

पतंजलि योगपीठ के डॉक्टर से दिखाने के नाम पर 1.60 लाख की ठगीः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब इलाके के रहने वाले सौरभ कुमार से पतंजलि योगपीठ के डॉक्टर से दिखाने के लिए नंबर लगाने के नाम पर 1.60 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि सौरभ का भाई मृत्युंजय कुमार कैंसर रोग से ग्रसित है. ठगी के बाद इस संबंध में सौरभ ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

कैसर पीड़ित का फिलहाल रिम्स में चल रहा इलाजः सौरभ ने पुलिस को बताया कि उसका भाई कैंसर से ग्रसित है और फिलहाल रिम्स में भर्ती है. बेहतर इलाज के लिए वह उसे पंतजलि योगपीठ हरिद्वार ले जाना चाहता था. इसके लिए उन्होंने पंतजलि योगपीठ के डॉक्टर से दिखाने के लिए गूगल से नंबर निकाला और संपर्क किया. 30 सितंबर को उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया और उसने डॉक्टर से दिखाने और नंबर लगाने का उसे आश्वासन दिया.

बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्जः इसके बाद उसने अपने दोस्तों और रिश्तेदार के माध्यम से तीन किस्त में ठग द्वारा मुहैया कराए गए बैंक खाते में कुल 1.60 लाख रुपए भेज दिया. एक लाख 60 हजार रुपए लेने के बाद आरोपी उससे और पैसे की डिमांड करने लगा. इसके बाद सौरभ को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है. इसके बाद सौरभ ने बरियातू थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.