रांचीः जेएससीए स्टेडियम में भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने बल्लेबाजी का फैसला लिया. वहीं, झारखंड के फिरकी गेंदबाज शाहबाज नदीम को टीम में जगह मिलने से लोगों में खासा उत्साह है. प्लेइंग इलेवन में झारखंड के फिरकी गेंदबाज शाहबाज नदीम को जगह मिल गई है. जिसको लेकर पूरे राज्य में उत्साह का महौल है. वहीं, स्टेडियम के बाहर दर्शकों में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि, वनडे मैच की अपेक्षा भीड़ कम है, लेकिन फिर भी दर्शक उत्साह में लवरेज दिख रहे हैं. बच्चे से लेकर उम्र दराज सभी भारतीय टीम का मैच देखने के लिए उत्साहित हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें यह सुनहरा मौका मिला है, वह इसे गवाना नहीं चाहते.
ये भी पढ़ें- INDvsSA: भारत को लगे तीन शुरुआती झटके, विराट भी लौटे पवेलियन
बता दें कि इस टेस्ट सीरीज में भारत 2-0 से बढ़त बनाते हुए रांची के जेएससीए स्टेडियम में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरी है. टॉस जीतकर भारतीय टीम बल्लेबाजी चुनी. 5 दिवसीय मैच में झारखंड के बल्लेबाज शाहबाज नदीम को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है और उनके लिए यह इंटरनेशनल डेब्यु करने का बेहतरीन मौका है. बिहार में जन्मे झारखंड के इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर क्रिकेट प्रेमियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है.