ETV Bharat / state

दिनदहाड़े लूट: पुलिस स्टेशन से महज 500 मीटर दूरी पर शख्स से लूटपाट

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 2:09 AM IST

रांची में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति से साढ़े सात हजार रुपए की छिनतई कर ली है. मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस स्टेशन से महज 500 मीटर पर हुई लूट
पुलिस स्टेशन से महज 500 मीटर पर हुई लूट

रांची: राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में अपराधी बेखौफ हाे गए हैं. क्राइम कंट्रोल में पुलिस फेल नजर आ रही है. सोमवार को थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर दो अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, धुर्वा सेक्टर टू क्वार्टर नंबर बी-487 निवासी प्रवीर लाल चाैधरी को निशाना बनाया गया और उनसे अपराधियों ने साढ़े सात हजार की छिनतई कर ली.

क्या है मामला

जानकारी अनुसार प्रवीर लाल चाैधरी जब एटीएम से साढ़े सात हजार रुपये निकालकर निकल रहे थे, तभी रुपये लेकर निकलते ही बाइक से पहुंचे अपराधियों में एक बाइक से उतरा और एटीएम के पास पहुंचकर प्रवीर लाल को धक्का देकर गिरा दिया और रुपये लूट लिए. इसके बाद शालीमार बाजार की ओर से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद जगन्नाथपुर थानेदार मौके पर पहुंचे और छानबीन की. पीड़ित को लेकर कई जगहों पर घुमाया. सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- दीपक प्रकाश पर देशद्रोह का मुकदमा हास्यास्पद, सत्ता में बैठे लोग कर रहे लोकतंत्र का दुरुपयोग: बाबूलाल मरांडी

पुलिस को नहीं मिला सुराग

स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के समय कुछ ही दूरी पर पीसीआर वैन और जगन्नाथपुर थाने की पेट्रोलिंग खड़ी थी. लेकिन बेखौफ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और बेखौफ चलते बने. अपराधियों को पकड़ना तो दूर, उनकी पहचान तक नहीं कर सकी.

रांची: राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में अपराधी बेखौफ हाे गए हैं. क्राइम कंट्रोल में पुलिस फेल नजर आ रही है. सोमवार को थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर दो अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, धुर्वा सेक्टर टू क्वार्टर नंबर बी-487 निवासी प्रवीर लाल चाैधरी को निशाना बनाया गया और उनसे अपराधियों ने साढ़े सात हजार की छिनतई कर ली.

क्या है मामला

जानकारी अनुसार प्रवीर लाल चाैधरी जब एटीएम से साढ़े सात हजार रुपये निकालकर निकल रहे थे, तभी रुपये लेकर निकलते ही बाइक से पहुंचे अपराधियों में एक बाइक से उतरा और एटीएम के पास पहुंचकर प्रवीर लाल को धक्का देकर गिरा दिया और रुपये लूट लिए. इसके बाद शालीमार बाजार की ओर से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद जगन्नाथपुर थानेदार मौके पर पहुंचे और छानबीन की. पीड़ित को लेकर कई जगहों पर घुमाया. सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- दीपक प्रकाश पर देशद्रोह का मुकदमा हास्यास्पद, सत्ता में बैठे लोग कर रहे लोकतंत्र का दुरुपयोग: बाबूलाल मरांडी

पुलिस को नहीं मिला सुराग

स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के समय कुछ ही दूरी पर पीसीआर वैन और जगन्नाथपुर थाने की पेट्रोलिंग खड़ी थी. लेकिन बेखौफ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और बेखौफ चलते बने. अपराधियों को पकड़ना तो दूर, उनकी पहचान तक नहीं कर सकी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.