रांचीः सुशील श्रीवास्तव गैंग का खास शूटर अमन साव रांची, हजारीबाग, रामगढ़ समेत कई जिलों में सक्रिय रह चुका है. अमन साव हजारीबाग के बड़काकाना थाना के हाजत से भागा हुआ है. हाजत से भागने के बाद से उसने लगातार फेसबुक पर खुद को अपडेट किया है. अमन साव विदेशों में मौज कर रहा है. वह फेसबुक पर लगातार सक्रिय है और वहीं से झारखंड पुलिस को लगातार चुनौती दे रहा है.
30 सितंबर को हुआ फरार
30 सितंबर को अमन साव हजारीबाग के बड़काकाना थाना के हाजत से भाग गया था. हाजत से भागने के बाद अमन साव लगातार फेसबुक पर खुद को अपडेट करता रहा. फेसबुक पर लाइव कर अमन ने पहले पुलिस अफसरों पर पैसे मांगने का आरोप लगाया था. इसके बाद अमन ने अपने फेसबुक प्रोफाइल से अपने पासपोर्ट का फोटो डाल विदेश जाने की बात लिखी थी. अमन साव ने अपनी कुछ तस्वीरें अपडेट की हैं. एक तस्वीर में वह थाईलैंड के ऐतिहासिक सुखोथाई पार्क में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेता दिख रहा है.
कमेट में लिखा- मस्ती कर रहा हूं
अमन साव के फेसबुक प्रोफाइल पर जमकर कमेंट आ रहे हैं. वह इन कमेंट्स का जवाब भी दे रहा है. तस्वीर के कमेंट में भी अमन साव ने लिखा है कि वह बैंकॉक में है और जमकर मस्ती कर रहा है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: JJMP के 2 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
बाय इंडिया, मिस यू, कमिंग सून
अमन साव के झारखंड से विदेश भागने की सूचना मिलने के बाद से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ था. अमन ने पासपोर्ट और सेल्फी फोटो सोशल मीडिया में जारी किया था. पासपोर्ट की फोटो अपडेट करने से पहले कैप्शन में लिखा था, बाय इंडिया, मिस यू एंड कमिंग सून. अमन ने पासपोर्ट का जो फोटो जारी किया है, उसमें पासपोर्ट डिपार्टमेंट काी मुहर भी लगी हुई है. इतनी जानकारी पुलिस को मिलने के बाद भी अब तक वह पकड़ा नहीं गया है.
ये भी पढ़ें-महिला की उम्मीदवारी में सभी पार्टियां वकालत में आगे, उम्मीदवारी में हो जाते हैं बैकबेंचर
हत्याकांड में संलिप्तता का संदेह
24 सितंबर को अमन साव रामगढ़ जेल से छूटा था. अमन साव पर आरोप था कि जेल में रहते हुए उसने उरीमारी में रहने वाले एक विस्थापित नेता की हत्या करवाई थी. रामगढ़ पुलिस ने अमन साव को हजारीबाग पुलिस को सौंप दिया था. अमन साव बड़कागांव थानेदार के कमरे की वेंटिलेटर तोड़ भागा था. वह रांची के पिठौरिया का रहने वाला है.
बता दें कि अमन साव के फरार होने के बाद बड़कागांव थानेदार मुकेश कुमार को हजारीबाग एसपी कन्हैया मयूर पटेल ने निलंबित कर दिया था. हालांकि बाद में मुकेश को निलंबन मुक्त कर दिया गया था.