रांची: राजधानी रांची के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो व्यक्तियों के शव बरामद किए गए हैं. रांची के जेल चौक से छोटू वर्मा नाम के एक युवक का शव बरामद किया गया है. वहीं कांके डैम से भी एक शव मिला है, जिसकी पहचान 65 वर्षीय बुजुर्ग बिरसा मुंडा के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: Maithon Dam Accident: मैथन डैम में डूबने से छात्र की मौत, नहाने के दौरान हादसा
जेल चौक में करेंट से मौत: पहली घटना रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के जेल चौक की है. लालपुर पुलिस को सूचना दी गई थी कि फुटपाथ पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. लालपुर थाना प्रभारी ममता कुमारी जब तफ्तीश के लिए पहुंची तब शव को देख कर यह पता चला कि युवक की मौत करेंट लगने से हुई है. उसके शरीर पर कई जगह जलने के निशान है.
ऐसे आया करंट चपेट में: मृतक की पहचान छोटू वर्मा के रूप में हुई है. वह लालपुर थाना क्षेत्र के नगरा टोली का रहने वाला है. दरअसल छोटू वर्मा सड़क पर लगे होर्डिंग्स के लोहे को निकाल कर ले जाता था. बुधवार की देर रात भी वह होर्डिंग्स में लगे लोहे को निकाल रहा था लेकिन उसकी किस्मत खराब थी होर्डिंग्स में करंट दौड़ रहा था. जिसकी चपेट में वह आ गया और जमीन पर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई.
सीसीटीवी से कंफर्मेसन: मामले की जांच के लिए जेल चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने चेक करवाया. लालपुर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि छोटू वर्मा की मौत करंट लगने से हुई है. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह और क्लियर हो जाएगी.
डैम से मिला अज्ञात शव: वहीं गुरुवार की सुबह रांची के कांके डैम से भी एक शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान 65 वर्षीय बुजुर्ग बिरसा मुंडा के रूप में हुई है. मछुआरों ने पुलिस को सूचना दी थी. उसके बाद गोंदा थाने की टीम कांके डैम पहुंचकर शव को मशक्कत के बाद डैम से बाहर निकाला गया. बुधवार सुबह से घर से लापता थे. परिजन उनकी तलाश में जुटे हुए थे, फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.