ETV Bharat / state

पुलिस के लिए चुनौती बने दो अपराधी गिरफ्तार, एक दर्जन लूट कांडों का खुलासा

रांची पुलिस ने शनिवार को दो सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनकी संलिप्तता रांची और आसपास के इलाके में हुई कई लूट की घटनाओं में बताई जा रही है.

criminals arrested in Ranchi
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 5:10 PM IST

रांची: पुलिस के लिए चुनौती बन चुके दो शातिर अपराधियों को आखिरकार कांके के संग्रामपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों में सरफराज और मो. अबरार शामिल है. दोनों रांची के शातिर अपराधी मो. सलमान के गिरोह के सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime News: रांची में महिला से छिनतई, जमीन पर गिराकर लूट ली सोने की चेन और कान की बाली

एक दर्जन लूट कांडों का खुलाशा: पिछले महीने रांची के कांके में नवविवाहिता से गहने की छिनतई, बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे व्यक्ति से चार लाख की लूट के साथ साथ रांची के लालपुर, बरियातू, जग्गनाथपुर, चान्हो और पिठोरिया थाना क्षेत्रों में हुए आधा दर्जन लूट कांडों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इन सभी घटनाओं को कुख्यात सलमान गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया था.

रांची एसएसपी के निर्देश पर बनाई गई स्पेशल टीम के द्वारा इस गिरोह के दो कुख्यात सदस्य मोहम्मद अबरार और सरफराज को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, कारतूस, फर्जी आधार कार्ड और कई मोबाइल बरामद किए हैं. इस गिरोह के द्वारा शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था.

कैसे हुई गिरफ्तारी: लगातार हो रही घटनाओं की वजह से पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही थी. अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए रांची एसएसपी किशोर कौशल ने अपने क्विक रिस्पांस टीम के साथ साथ रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को इन अपराधियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया था. विशेष टीम को इसी दौरान यह सूचना मिली की दो व्यक्ति कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर में संदिग्ध अवस्था में स्कूटी के साथ खड़े हैं. दोनों के चेहरे हाल के दिनों में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों से मिलते हैं. आनन-फानन में स्पेशल टीम ने दोनों अपराधियों की घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा. तलाशी के दौरान मोहम्मद इबरार के पास से हथियार भी बरामद किया गया.

गहने बेचने के लिए करते थे फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल: गिरफ्तार अपराधियों के पास से कुछ फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि इस आधार कार्ड का प्रयोग वे सोने के गहने को बेचने के लिए किया करते थे.

बेहद तेज वाहन चलाते हैं दोनों अपराधी: मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद अबरार दोनों ही काफी तेज गति से वाहन चलाने में माहिर है. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपनी तेजी की वजह से ही पुलिस को चकमा दे रहे थे. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि इस गिरोह का एक और सदस्य मोहम्मद सलमान की गिरफ्तारी बाकी है. मोहम्मद सलमान को गिरफ्तार करने के लिए भी पुलिस की टीम काम कर रही है. जल्द ही उसे भी दबोच लिया जाएगा.

रांची: पुलिस के लिए चुनौती बन चुके दो शातिर अपराधियों को आखिरकार कांके के संग्रामपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों में सरफराज और मो. अबरार शामिल है. दोनों रांची के शातिर अपराधी मो. सलमान के गिरोह के सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime News: रांची में महिला से छिनतई, जमीन पर गिराकर लूट ली सोने की चेन और कान की बाली

एक दर्जन लूट कांडों का खुलाशा: पिछले महीने रांची के कांके में नवविवाहिता से गहने की छिनतई, बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे व्यक्ति से चार लाख की लूट के साथ साथ रांची के लालपुर, बरियातू, जग्गनाथपुर, चान्हो और पिठोरिया थाना क्षेत्रों में हुए आधा दर्जन लूट कांडों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इन सभी घटनाओं को कुख्यात सलमान गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया था.

रांची एसएसपी के निर्देश पर बनाई गई स्पेशल टीम के द्वारा इस गिरोह के दो कुख्यात सदस्य मोहम्मद अबरार और सरफराज को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, कारतूस, फर्जी आधार कार्ड और कई मोबाइल बरामद किए हैं. इस गिरोह के द्वारा शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था.

कैसे हुई गिरफ्तारी: लगातार हो रही घटनाओं की वजह से पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही थी. अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए रांची एसएसपी किशोर कौशल ने अपने क्विक रिस्पांस टीम के साथ साथ रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को इन अपराधियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया था. विशेष टीम को इसी दौरान यह सूचना मिली की दो व्यक्ति कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर में संदिग्ध अवस्था में स्कूटी के साथ खड़े हैं. दोनों के चेहरे हाल के दिनों में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों से मिलते हैं. आनन-फानन में स्पेशल टीम ने दोनों अपराधियों की घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा. तलाशी के दौरान मोहम्मद इबरार के पास से हथियार भी बरामद किया गया.

गहने बेचने के लिए करते थे फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल: गिरफ्तार अपराधियों के पास से कुछ फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि इस आधार कार्ड का प्रयोग वे सोने के गहने को बेचने के लिए किया करते थे.

बेहद तेज वाहन चलाते हैं दोनों अपराधी: मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद अबरार दोनों ही काफी तेज गति से वाहन चलाने में माहिर है. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपनी तेजी की वजह से ही पुलिस को चकमा दे रहे थे. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि इस गिरोह का एक और सदस्य मोहम्मद सलमान की गिरफ्तारी बाकी है. मोहम्मद सलमान को गिरफ्तार करने के लिए भी पुलिस की टीम काम कर रही है. जल्द ही उसे भी दबोच लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.