ETV Bharat / state

हजारीबाग जेल से दी गई थी जमीन कारोबारी को मारने की सुपारी, शिकंजे में आए दो शूटर - झारखंड न्यूज

रांची पुलिस ने जमीन कारोबारी पर फायरिंग के मामले में दो शूटर्स को गिरफ्तार किया है. रातू के कारोबारी कमरुल हक को टीपीसी उग्रवादियों ने जान से मारने की साजिश रची थी. गोलीकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि हजारीबाग जेल से जमीन कारोबारी को मारने की सुपारी दी गई थी.

Ranchi police arrested two shooters in firing on land businessman
डिजाइन इमेजज
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Jul 29, 2023, 7:20 AM IST

रांचीः जिला में रातू थाना क्षेत्र के जमीन कारोबारी कमरुल हक को टीपीसी उग्रवादियों ने जान से मारने की साजिश रची थी. 50 लाख रुपये रंगदारी के रूप में देने से इनकार करने पर इस षडयंत्र को हजारीबाग जेल से रचा गया था. रांची पुलिस ने जमीन कारोबारी कमरुल हक के होटल के बाहर फायरिंग करने वाले दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- रातू में गोलीबारी करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, 5 लाख की रंगदारी नहीं देने पर मारी थी गोली

हजारीबाग जेल से साजिश रची गईः हजारीबाग जेल में बंद टीपीसी उग्रवादी अर्जुन करमाली और छोटन तुरी के द्वारा ही रांची के रातू इलाके के जमीन कारोबारी कमरुल हक से रंगदारी मांगने की प्लानिंग तैयार की गई थी. इसके लिए अर्जुन करमाली ने अपने छोटन तुरी के बेटे टीपीसी उग्रवादी राहुल तुरी उर्फ आलोकजी को जिम्मा दिया. जिसके बाद राहुल तुरी और आलोकजी ने इंटरनेट कॉल के जरिए कमरूल हक से की रंगदारी की डिमांड करनी शुरू की. आलोकजी की धमकियों से कमरुल हक नहीं डरे और उन्होंने सबसे पहले रातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई. प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद भी कमरुल हक को धमकी भरा कॉल लगातार आते रहे. कई बार फोन करने वाले को कमरुल हक के द्वारा गालियां भी दी गईं. मामले की जानकारी जब हजारीबाग जेल में बंद अर्जुन और छोटन को मिली तो उन्होंने जेल से ही कमरुल हक पर फायरिंग करवाने की साजिश रच डाली.

50 हजार में दो शूटर्स को किया हायरः आलोकजी की सहायता से दो अपराधी विकास कुमार बेदिया और कालीचरण मुंडा को कमरुल हक पर फायरिंग करने की सुपारी दी गई. गोलीबारी करने के एवज में 50 हजार रुपये देने की बात तय हुई. एडवांस के तौर पर मात्र एक-एक हजार रुपया दोनों शूटरों को दिया गया. फायरिंग के लिए दोनों शूटर्स को हथियार भी आलोकजी के द्वारा ही उपलब्ध करवाया गया.

16 जुलाई कर दी गई गोलीबारीः 16 जुलाई की शाम दोनों शूटर कालीचरण विकाश बेदिया रातू के हाजी चौक के पास स्थित कामरुल के होटल मुख्तार पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले से ठीक पांच मिनट पहले ही जमीन कारोबारी कमरुल हक होटल से निकल गए थे. इसलिए वे बाल-बाल बच गए. लेकिन इस हमले में 50 वर्षीय जब्बार अंसारी और 34 वर्षीय इलियास अंसारी गोली लग गई. दोनों होटल में बैठकर चाय पी रहे थे.

कुल पांच गिरफ्तार, आलोक की तलाश जारीः गोलीबारी की घटना के बाद इस मामले में पुलिस की कार्रवाई में पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. तफ्तीश के दौरान यह जानकारी मिली कि पूरी साजिश को हजारीबाग जेल से रचा गया था जिसके बाद दोनों शूटर विकास बेदिया और कालीचरण को गिरफ्तार किया गया. रांची पुलिस जल्द ही जेल में बंद अर्जुन और छोटन से भी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

इसे भी पढ़ें- Ranchi Crime: रांची के कारोबारी से टीपीसी के नाम पर 50 लाख की रंगदारी की मांग, फोन कर दी गई धमकी

रांचीः जिला में रातू थाना क्षेत्र के जमीन कारोबारी कमरुल हक को टीपीसी उग्रवादियों ने जान से मारने की साजिश रची थी. 50 लाख रुपये रंगदारी के रूप में देने से इनकार करने पर इस षडयंत्र को हजारीबाग जेल से रचा गया था. रांची पुलिस ने जमीन कारोबारी कमरुल हक के होटल के बाहर फायरिंग करने वाले दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- रातू में गोलीबारी करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, 5 लाख की रंगदारी नहीं देने पर मारी थी गोली

हजारीबाग जेल से साजिश रची गईः हजारीबाग जेल में बंद टीपीसी उग्रवादी अर्जुन करमाली और छोटन तुरी के द्वारा ही रांची के रातू इलाके के जमीन कारोबारी कमरुल हक से रंगदारी मांगने की प्लानिंग तैयार की गई थी. इसके लिए अर्जुन करमाली ने अपने छोटन तुरी के बेटे टीपीसी उग्रवादी राहुल तुरी उर्फ आलोकजी को जिम्मा दिया. जिसके बाद राहुल तुरी और आलोकजी ने इंटरनेट कॉल के जरिए कमरूल हक से की रंगदारी की डिमांड करनी शुरू की. आलोकजी की धमकियों से कमरुल हक नहीं डरे और उन्होंने सबसे पहले रातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई. प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद भी कमरुल हक को धमकी भरा कॉल लगातार आते रहे. कई बार फोन करने वाले को कमरुल हक के द्वारा गालियां भी दी गईं. मामले की जानकारी जब हजारीबाग जेल में बंद अर्जुन और छोटन को मिली तो उन्होंने जेल से ही कमरुल हक पर फायरिंग करवाने की साजिश रच डाली.

50 हजार में दो शूटर्स को किया हायरः आलोकजी की सहायता से दो अपराधी विकास कुमार बेदिया और कालीचरण मुंडा को कमरुल हक पर फायरिंग करने की सुपारी दी गई. गोलीबारी करने के एवज में 50 हजार रुपये देने की बात तय हुई. एडवांस के तौर पर मात्र एक-एक हजार रुपया दोनों शूटरों को दिया गया. फायरिंग के लिए दोनों शूटर्स को हथियार भी आलोकजी के द्वारा ही उपलब्ध करवाया गया.

16 जुलाई कर दी गई गोलीबारीः 16 जुलाई की शाम दोनों शूटर कालीचरण विकाश बेदिया रातू के हाजी चौक के पास स्थित कामरुल के होटल मुख्तार पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले से ठीक पांच मिनट पहले ही जमीन कारोबारी कमरुल हक होटल से निकल गए थे. इसलिए वे बाल-बाल बच गए. लेकिन इस हमले में 50 वर्षीय जब्बार अंसारी और 34 वर्षीय इलियास अंसारी गोली लग गई. दोनों होटल में बैठकर चाय पी रहे थे.

कुल पांच गिरफ्तार, आलोक की तलाश जारीः गोलीबारी की घटना के बाद इस मामले में पुलिस की कार्रवाई में पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. तफ्तीश के दौरान यह जानकारी मिली कि पूरी साजिश को हजारीबाग जेल से रचा गया था जिसके बाद दोनों शूटर विकास बेदिया और कालीचरण को गिरफ्तार किया गया. रांची पुलिस जल्द ही जेल में बंद अर्जुन और छोटन से भी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

इसे भी पढ़ें- Ranchi Crime: रांची के कारोबारी से टीपीसी के नाम पर 50 लाख की रंगदारी की मांग, फोन कर दी गई धमकी

Last Updated : Jul 29, 2023, 7:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.