रांचीः जिला में ठाकुर गांव थाना के बेती बगदा जंगल में टीएसपीसी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने छापेमारी कर जंगल से 86 पीस जिंदा कारतूस समेत कई सामान जब्त किए हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में टीएसपीसी नक्सली जुटे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.
इसे भी पढ़ें- Naxalites Surrendered in Khunti: फरार नक्सलियों का आत्मसमर्पण, निशानदेही पर बरामद हुए हथियार और कारतूस
शनिवार को रांची ग्रामीण एसी ने प्रेस वार्ता कर दो मामले को लेकर हुए खुलासे की जानकारी दी. ग्रामीण एसपी ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में चार-पांच टीएसपीसी उग्रवादी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे हैं. इसकी जानकारी मिलते ही डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में मांडर इंस्पेक्टर, ठाकुर गांव थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम ने जंगल में सर्च अभियान चलाया. पुलिस के आने की भनक मिलते हैं सभी लोग घने जंगल की ओर भाग निकले. लेकिन पुलिस ने उस स्थान से 7.62 एमएम के 35 और 38 एमएम के 47 कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया. पुलिस के अनुसार इस स्थान पर सभी उग्रवादी शराब का सेवन कर रहे थे.
महिला की हत्या का खुलासाः अनगड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला विगत 3 जुलाई से लापता थी. काफी खोजबीन करने के बाद परेशान पति के द्वारा लापता की सूचना थाना में दी गई. पुलिस ने एक टीम गठित कर जांच शुरू कर दी जांच के दौरान ही गांव के पास के जंगल से महिला का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव बरामद कर गुप्त सूचना के आधार पर जग बंधु मुंडा को हिरासत में लेकर कड़ी से पूछताछ की गई. आरोपी ने यह बात स्वीकार की विगत चार-पांच वर्षों से महिला के साथ अवैध संबंध था. लेकिन जब आरोपी की शादी की बात चलती तब वह विरोध करती. इस पर जग बंधु मुंडा ने योजनाबद्ध तरीके से उसे जंगल बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और लोहे के भारी हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी.