रांची: राजधानी से सटे बुंडू अनुमंडल के दशम फॉल थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला की धारधार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. वृद्ध महिला की पहचान 69 वर्षीय मुगली देवी के रूप में हुई है. घटना गुरुवार देर रात दशम फॉल थाना क्षेत्र के गभेड़या गांव स्तिथ सरजमकैर टोला की है.
यह भी पढ़ें: Crime News Lohardaga: लड़की को आवाज लगाना पड़ा महंगा! पिता और चाचा की पिटाई से गयी शख्स की जान
नक्सल प्रभावित और दूरस्थ इलाका होने के कारण पुलिस को इस हत्या की जानकारी शुक्रवार दोपहर को मिली. जिसके बाद दल बल के साथ दशम फॉल थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
बता दें कि दशम फॉल थाना क्षेत्र का सरजमकैर टोला गांव जंगलों के बीच बसा है. जिस स्थान पर वृद्ध महिला की हत्या हुई है, वहां तक ग्रामीणों का आना जाना कम है. जिसके कारण पुलिस को हत्या की जानकारी शुक्रवार को देर से मिली. हालांकि, मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. अंधविश्वास में हत्या हुई है या किसी ने दुश्मनी के कारण वृद्ध महिला की हत्या की है, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है.
थाना प्रभारी ने की घटना की पुष्टि: दशम फॉल थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हैं. घटना स्थल की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा होगा.