रांची: जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के खास गुर्गे मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया है कि कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता को अमन गैंग के द्वारा ही गोली मारी गई है. बकायदा फेसबुक पर मयंक सिंह के नाम से एक पोस्ट भी किया गया है, जिसमें कोयला कारोबारी के ऊपर हुए हमले की जिम्मेदारी ली गई है. वहीं दूसरी तरफ पोस्ट वायरल होने के बाद रांची पुलिस भी तफ्तीश में जुट गई है.
'मैंने पहले ही कहा था और अभी भी कह रहा हूं, जहां तक मेरा कॉल जाता है, वहां तक मेरी गोली भी जाती है, चाहे वह कितना भी पावरफुल हो. हर उस आदमी को बता देना चाहता हूं, जिन्हें मेरा कॉल गया है उन्हें देर सवेर मेरी गोली भी मिलेगी. रंजीत गुप्ता उर्फ छोटे गुप्ता को ईश्वर ने बचा लिया. हमने तो उसे मार दिया, अब उसे नई जिंदगी मिली है तो उसे चेतावनी है कि जुबान पर लगाम रखें और बॉस (अमन साव) और मेरे बारे में बेकार की बयानबाजी ना करें. वरना रांची नहीं, लंदन में भी रहेगा तो ठोक दूंगा.'- मयंक सिंह
मयंक ने अपने पोस्ट में वैसे लोगों को भी चेतावनी दी है जो लोग बॉडीगार्ड रखने के लिए अमन साव के नाम पर फर्जी केस करते हैं.
'कुछ लोग झूठा हवा बनाते हैं कि फलाना सांसद का आदमी है. फलाना मंत्री तक मेरी पहुंच हैं, फलाना अधिकारी के साथ मेरा उठना बैठना है. ऐसे लोग अब अपने गाड़ी में बॉडीगार्ड के साथ-साथ एक ऑक्सीजन सिलेंडर और हो सके तो डॉक्टर लेकर भी चले. जो लोग मेरे बॉस का इगो हर्ट कर रहे हैं, ईमानदारी से मीडिया में आकर माफी मांगे, ईमानदारी से बॉडीगार्ड वापस करें, मुझसे जितनी मेहनत कराएंगे उनको उतनी ही तकलीफ होगी.'- मयंक सिंह
क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में लातेहार के रहने वाले कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता को दो अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में रंजीत की पत्नी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. रंजीत गुप्ता को बेहतर इलाज के लिए रांची से दिल्ली रेफर कर दिया गया है. इसी वारदात को लेकर अमन साव गिरोह के द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि रंजीत गुप्ता पर गोलीबारी अमन गैंग के द्वारा ही किया गया है.
यह भी पढ़ें: Firing in Ranchi: ऑफिस जा रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, घायल रंजीत की हालत स्थिर
जांच में जुटी पुलिस: मयंक सिंह के द्वारा किया गया पोस्ट पुलिस को भी मिला है. जिसके बाद रांची पुलिस टेक्निकल सेल के माध्यम से सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट की जांच कर रही है. रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि गोलीबारी के संबंध में जो दावा बैंक के द्वारा किया गया है. उसकी हकीकत की जांच कर्रवाई जा रही है.