रांची: झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. अब हालत यह है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में संक्रमण का दर दोगुना हो चुका है. शुक्रवार को राज्यभर में 1925 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें अकेले रांची में 754 मामले शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में वैक्सीन का टोटा खत्म, आ गई कोविशील्ड की खेप, रांची के खाते में सबसे ज्यादा वैक्सीन
बसों में कोविड प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां
रांची में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजधानी में चलने वाली सिटी बसों का हाल बेहाल है. इन बसों में ना तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही लोग मास्क पहनते हैं. गाड़ियों में क्षमता से अधिक सवारी लेकर जा रहे सिटी बस के चालक से जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने जानना चाहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन क्यों नहीं हो रहा है. इस पर उनका बेतुका जवाब सुनने को आया. यही नहीं, बस में सफर कर रहे पैंसेजर सब कुछ जानते हुए भी कोरोना के प्रति गंभीर नहीं हैं. ऐसे में बस में सफर कर रहे लोग खुद के अलावा दूसरे को भी खतरे में डाल रहे हैं.