ETV Bharat / state

रांची में लगा कोरोना जांच शिविर, लगभग सात हजार लोगों ने दिए सैंपल

रांची जिले में मंगलवार को कोरोना जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान 6943 लोगों ने जांच कराई. हालांकि इस बार 18 अगस्त को लगे शिविर की तुलना में कम लोग जांच कराने के लिए पहुंचे.

covid 19 check up camp in ranchi
रांची में कोरोना जांच के लिए शिविर लगा
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 7:09 AM IST

Updated : Sep 2, 2020, 2:11 PM IST

रांचीः जिले में मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव अभियान चलाया गया. इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 20 स्थानों पर लोगों के नमूने एकत्र किए गए. इस दौरान पूरे जिले में 6943 लोगों के नमूने लिए गए. इनमें से 951 मरीज संक्रमित पाए गए.

जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 के लिए इस बार लगाए गए जांच शिविर में आम लोगों का रुझान कम दिखा, इससे पहले जिला प्रशासन ने 18 अगस्त को 20 स्थानों पर कोविड-19 की जांच के लिए कैंप लगाया था. इसमें 10100 लोगों ने जांच कराई थी. इस बार कैंप में पिछली बार की तुलना में 3000 कम लोगों ने जांच कराई.

हालांकि राज्य में कोरोना टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले दो दिनों में 1लाख 80 हजार लोगों से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है. जो अपने आप में एक रिपोर्ट है. विभाग की इस सक्रियता को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने भी हौसला अफजाई की है. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों मे भी टीम बेहतर काम कर रही है. बता दें कि 31 अगस्त को मात्र एक दिन में झारखंड में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई थी.

ये भी पढ़ें-धनबाद: कोरोना जांच शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोगों ने कराया स्वाब जांच

इन केंद्रों पर इतने सैंपल लिए गए

सीएमपीडीआई में 375, जिला स्कूल में 308, स्वागत बैंक्वेट हॉल में 200, रामलखन यादव कॉलेज में 354, डोरंडा कॉलेज में 314, क्राउन पब्लिक स्कूल में 128, वेयर हाउस कांके में 387, प्रखंड कार्यालय रातू में 368, राज्य जल छाजन प्रशिक्षण केन्द्र नगड़ी में 323, बुनियादी स्कूल प्रखंड कार्यालय नामकुम के पास - 608, सीएचसी सिल्ली में 329, सीएचसी अनगड़ा में 442, सीएचसी पिस्का ओरमांझी में 506, 10+2 हाई स्कूल सोसई आश्रम मांडर में 206, बॉयज मिडिल स्कूल बेड़ो में 310, बीर बुद्धुभगत इंटर कॉलेज चान्हो में 286, अनुमंडल अस्पताल, बुंडू में 230, सीएचसी लापुंग में 300, सीएचसी तमाड़ में 425, सीएचसी सोनाहातू में 350, सदर अस्पताल में 194 लोगों ने जांच के लिए सैंपल दिए

रांचीः जिले में मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव अभियान चलाया गया. इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 20 स्थानों पर लोगों के नमूने एकत्र किए गए. इस दौरान पूरे जिले में 6943 लोगों के नमूने लिए गए. इनमें से 951 मरीज संक्रमित पाए गए.

जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 के लिए इस बार लगाए गए जांच शिविर में आम लोगों का रुझान कम दिखा, इससे पहले जिला प्रशासन ने 18 अगस्त को 20 स्थानों पर कोविड-19 की जांच के लिए कैंप लगाया था. इसमें 10100 लोगों ने जांच कराई थी. इस बार कैंप में पिछली बार की तुलना में 3000 कम लोगों ने जांच कराई.

हालांकि राज्य में कोरोना टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले दो दिनों में 1लाख 80 हजार लोगों से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है. जो अपने आप में एक रिपोर्ट है. विभाग की इस सक्रियता को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने भी हौसला अफजाई की है. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों मे भी टीम बेहतर काम कर रही है. बता दें कि 31 अगस्त को मात्र एक दिन में झारखंड में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई थी.

ये भी पढ़ें-धनबाद: कोरोना जांच शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोगों ने कराया स्वाब जांच

इन केंद्रों पर इतने सैंपल लिए गए

सीएमपीडीआई में 375, जिला स्कूल में 308, स्वागत बैंक्वेट हॉल में 200, रामलखन यादव कॉलेज में 354, डोरंडा कॉलेज में 314, क्राउन पब्लिक स्कूल में 128, वेयर हाउस कांके में 387, प्रखंड कार्यालय रातू में 368, राज्य जल छाजन प्रशिक्षण केन्द्र नगड़ी में 323, बुनियादी स्कूल प्रखंड कार्यालय नामकुम के पास - 608, सीएचसी सिल्ली में 329, सीएचसी अनगड़ा में 442, सीएचसी पिस्का ओरमांझी में 506, 10+2 हाई स्कूल सोसई आश्रम मांडर में 206, बॉयज मिडिल स्कूल बेड़ो में 310, बीर बुद्धुभगत इंटर कॉलेज चान्हो में 286, अनुमंडल अस्पताल, बुंडू में 230, सीएचसी लापुंग में 300, सीएचसी तमाड़ में 425, सीएचसी सोनाहातू में 350, सदर अस्पताल में 194 लोगों ने जांच के लिए सैंपल दिए

Last Updated : Sep 2, 2020, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.