ETV Bharat / state

रांची: आदर्श आश्रम के 20 बुजुर्गों को दी गई कोरोना वैक्सीन, गुलाब फूल देकर किया गया सम्मान - Corona vaccine to old people

पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. रांची में भी 60 वर्ष से अधिक उम्र और 45 से 59 वर्ष के लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है. रविवार को जिला प्रशासन की टीम हवाई नगर स्थित आदर्श आश्रम पहुंची, जहां 20 बुजुर्गों को कोरोना का टीका दिया गया.

corona-vaccine-given-to-20-old-people-of-adarsh-ashram-in-ranchi
वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 10:13 PM IST

रांची: जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र और 45 से 59 वर्ष के लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है. जिला प्रशासन की टीम ओल्ड ऐज होम के बुजुर्गों का भी ख्याल रख रहा है. हटिया के हेसाग स्थित ओल्ड ऐज होम के बुजुर्ग महिलाओं का टीकाकरण करने के बाद रविवार को जिला प्रशासन की टीम हवाई नगर स्थित आदर्श आश्रम पहुंची, जहां 20 बुजुर्गों को कोरोना का टीका दिया गया.

इसे भी पढे़ं: दारू प्रखंड कार्यालय में लगाया गया सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, महिलाओं को किया जा रहा जागरूक

बुजुर्गों को दिया गया कोविड-19 का टीका
हिनू स्थित आदर्श आश्रम में 20 बुजुर्गों को कोरोना का टीका दिया गया. आदर्श आश्रम का संचालन बिहार समाज कल्याण संस्थान के द्वारा किया जा रहा है. संस्था ने आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन को आवेदन दिया था, जिसके बाद टीम वृद्धा आश्रम पहुंची और टीकाकरण का कार्य पूरा किया. टीम के सदस्यों ने कोविड वैक्सीन दिए जाने के बाद बुजुर्गों से उनका अनुभव भी लिया, साथ ही बुजुर्गों के स्वागत और सम्मान स्वरूप गुलाब फूल दिया गया है. वहीं वर्तमान में जिला प्रशासन के ओर से जिले में कुल 28 केंद्रों पर टीकाकरण की सुविधा है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 14 और शहरी क्षेत्र में 14 केंद्रों पर मुफ्त टीका दिया जा रहा है.

रांची: जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र और 45 से 59 वर्ष के लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है. जिला प्रशासन की टीम ओल्ड ऐज होम के बुजुर्गों का भी ख्याल रख रहा है. हटिया के हेसाग स्थित ओल्ड ऐज होम के बुजुर्ग महिलाओं का टीकाकरण करने के बाद रविवार को जिला प्रशासन की टीम हवाई नगर स्थित आदर्श आश्रम पहुंची, जहां 20 बुजुर्गों को कोरोना का टीका दिया गया.

इसे भी पढे़ं: दारू प्रखंड कार्यालय में लगाया गया सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, महिलाओं को किया जा रहा जागरूक

बुजुर्गों को दिया गया कोविड-19 का टीका
हिनू स्थित आदर्श आश्रम में 20 बुजुर्गों को कोरोना का टीका दिया गया. आदर्श आश्रम का संचालन बिहार समाज कल्याण संस्थान के द्वारा किया जा रहा है. संस्था ने आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन को आवेदन दिया था, जिसके बाद टीम वृद्धा आश्रम पहुंची और टीकाकरण का कार्य पूरा किया. टीम के सदस्यों ने कोविड वैक्सीन दिए जाने के बाद बुजुर्गों से उनका अनुभव भी लिया, साथ ही बुजुर्गों के स्वागत और सम्मान स्वरूप गुलाब फूल दिया गया है. वहीं वर्तमान में जिला प्रशासन के ओर से जिले में कुल 28 केंद्रों पर टीकाकरण की सुविधा है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 14 और शहरी क्षेत्र में 14 केंद्रों पर मुफ्त टीका दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.