ETV Bharat / state

झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 6,187 नए मामले, 129 लोगों की गई जान - झारखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 6,187 नए केस मिले और 129 लोगों की जान गई है. राज्य में अब तक 33,37,148 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 27,39,226 लोगों को पहला डोज और 5,97,922 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

corona-tracker-of-jharkhand
कोरोना ट्रैकर
author img

By

Published : May 11, 2021, 8:15 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 6,187 नए मामले पाए गए. सोमवार को झारखंड में कोरोना से 129 लोगों की जान चली गई. अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 57,902 हो गई है.

corona-tracker-of-jharkhand
संक्रमितों का आंकड़ा


सोमवार को रांची में 526 मरीज, जमशेदपुर में 33 मरीज, हजारीबाग में 360 मरीज, पलामू में 371 मरीज, बोकारो में 623, दुमका में 30, गढ़वा में 116, गिरिडीह में 172 मरीज, गोड्डा में 126, गुमला में 288 मरीज, कोडरमा में 300, देवघर में 75 मरीज, लातेहार में 278 मरीज, रामगढ़ में 137 मरीज, चाईबासा में 250 मरीज, धनबाद में 195 मरीज, खूंटी में 179 मरीज मिले हैं.

corona-tracker-of-jharkhand
वैक्सीनेशन का आंकड़ा


33,37,148 लोगों को दी गई वैक्सीन

सोमवार को 34,144‬ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 33,37,148 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 27,39,226 लोगों को पहला डोज और 5,97,922 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

corona-tracker-of-jharkhand
10 मई का आंकड़ा

अब तक 3,982 लोगों की गई जान

राज्य में अब तक कुल 3,982 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 129 लोगों की जान गई है. वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट गिरकर 76.84% पर पहुंच गया है.

रांची: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 6,187 नए मामले पाए गए. सोमवार को झारखंड में कोरोना से 129 लोगों की जान चली गई. अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 57,902 हो गई है.

corona-tracker-of-jharkhand
संक्रमितों का आंकड़ा


सोमवार को रांची में 526 मरीज, जमशेदपुर में 33 मरीज, हजारीबाग में 360 मरीज, पलामू में 371 मरीज, बोकारो में 623, दुमका में 30, गढ़वा में 116, गिरिडीह में 172 मरीज, गोड्डा में 126, गुमला में 288 मरीज, कोडरमा में 300, देवघर में 75 मरीज, लातेहार में 278 मरीज, रामगढ़ में 137 मरीज, चाईबासा में 250 मरीज, धनबाद में 195 मरीज, खूंटी में 179 मरीज मिले हैं.

corona-tracker-of-jharkhand
वैक्सीनेशन का आंकड़ा


33,37,148 लोगों को दी गई वैक्सीन

सोमवार को 34,144‬ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 33,37,148 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 27,39,226 लोगों को पहला डोज और 5,97,922 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

corona-tracker-of-jharkhand
10 मई का आंकड़ा

अब तक 3,982 लोगों की गई जान

राज्य में अब तक कुल 3,982 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 129 लोगों की जान गई है. वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट गिरकर 76.84% पर पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.