ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना से थोड़ी राहत, पिछले 24 घंटे में 100 से कम लोगों की गई जान - झारखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 4,169 नए केस मिले और 97 लोगों की जान गई है. राज्य में अब तक 33,03,004 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 27,22,860 लोगों को पहला डोज और 5,80,144 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

corona-tracker-of-jharkhand
कोरोना ट्रैकर
author img

By

Published : May 10, 2021, 7:43 AM IST

Updated : May 10, 2021, 8:16 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर के बीच 09 मई का दिन राहत भरा रहा. मई महीने में पहली बार कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 से कम रही. रविवार को राज्य में 4,169 नए केस मिले हैं, जबकि 97 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. इसके साथ ही 6,461 कोरोना संक्रमित ठीक हुए है. अभी भी राज्य में 58,806 एक्टिव केस हैं.

01 से 09 मई 2021 तक के आंकड़े बताते हैं कि धीरे-धीरे ही सही राज्य में कोरोना की दूसरे लहर की भयावयता कम हो रही है. एक ओर जहां नए केस मिल रहे संक्रमित की संख्या से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है तो हर दिन होने वाली मौत भी पहली बार इस महीने में टू डिजिट में आ गया है.

corona-tracker-of-jharkhand
संक्रमितों का आंकड़ा

मई महीने में किस दिन कितनी हुई मौत

  • 01 मई - 159 मौत
  • 02 मई- 115 मौत
  • 03मई-129 मौत
  • 04मई-132 मौत
  • 05मई-141 मौत
  • 06मई- 133 मौत
  • 07 मई -136 मौत
  • 08मई-141 मौत
  • 09 मई- 97 मौत

09 मई को न सिर्फ मौत की संख्या का कम होना राहत देने वाला है बल्कि 05 मई के बाद मई महीने में 09 मई दूसरा ऐसा दिन रहा जब कुल जितने संक्रमित मिले उससे अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी है. 05 मई को कोरोना के 5,770 नए केस मिले थे तो 5,804 ठीक हुए थे. वहीं 09 मई को 4,169 नए संक्रमित मिले वहीं 6,461 लोगों ने कोरोना को मात दी. बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने से रिकवरी रेट भी बढ़कर 77% के करीब पहुंच गया है. मई महीने के पहले दिन यह 74.76% था.

corona-tracker-of-jharkhand
9 मई का आंकड़ा
आज इन पांच जिलों में हुई सबसे ज्यादा मौतराज्य में 09 मई कोरोना से हुई 97 मौत में से सबसे ज्यादा 43 मौत रांची में हुई. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 11, धनबाद में 06, बोकारो में 05 और हजारीबाग-रामगढ़ में 04-04 लोगों की मौत कोरोना से हो गई.



सबसे ज्यादा केस रांची में मिले
09 मई को राज्य में मिले 4,169 नए संक्रमित में से सबसे ज्यादा 779 रांची में मिले जबकि 563 पूर्वी सिंहभूम में, 260 कोडरमा में, 247 हजारीबाग में और खूंटी में 224 नए केस मिले हैं. राज्य में अभी कोरोना के 58,806 एक्टिव केस है. राज्य में अभी तक 2,86,343 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिसमें से 2,23,684 लोगों ने कोरोना को मात दिया है. जबकि 3,853 लोगों की जान कोविड-19 से चली गई है.



धीरे-धीरे कम हो रहा खतरा
राज्य में लॉकडाउन और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के बाद मई महीने का डेटा बताते है कि धीरे धीरे राज्य में कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है. 01 मई को जहां राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 2.5% था जो 09 मई को घटकर 1.88% रह गया है. वहीं 7डेज डबलिंग डे 28.12 दिन से बढ़कर 37.24 दिन हो गया है. इसी तरह रिकवरी रेट 74.44% से बढ़कर 78.11% हो गया है. चिंताजनक बात यह है कि अभी भी राज्य में कोरोना मोर्टेलिटी रेट बढ़ रहा है. 01 मई को जहां मोर्टेलिटी रेट 1.18% था जो बढ़कर 1.34% हो गया है.

corona-tracker-of-jharkhand
वैक्सीनेशन का आंकड़ा

33,03,004 लोगों को दी गई वैक्सीन

रविवार को 18,166‬ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 33,03,004 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 27,22,860 लोगों को पहला डोज और 5,80,144 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

रांची: झारखंड में कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर के बीच 09 मई का दिन राहत भरा रहा. मई महीने में पहली बार कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 से कम रही. रविवार को राज्य में 4,169 नए केस मिले हैं, जबकि 97 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. इसके साथ ही 6,461 कोरोना संक्रमित ठीक हुए है. अभी भी राज्य में 58,806 एक्टिव केस हैं.

01 से 09 मई 2021 तक के आंकड़े बताते हैं कि धीरे-धीरे ही सही राज्य में कोरोना की दूसरे लहर की भयावयता कम हो रही है. एक ओर जहां नए केस मिल रहे संक्रमित की संख्या से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है तो हर दिन होने वाली मौत भी पहली बार इस महीने में टू डिजिट में आ गया है.

corona-tracker-of-jharkhand
संक्रमितों का आंकड़ा

मई महीने में किस दिन कितनी हुई मौत

  • 01 मई - 159 मौत
  • 02 मई- 115 मौत
  • 03मई-129 मौत
  • 04मई-132 मौत
  • 05मई-141 मौत
  • 06मई- 133 मौत
  • 07 मई -136 मौत
  • 08मई-141 मौत
  • 09 मई- 97 मौत

09 मई को न सिर्फ मौत की संख्या का कम होना राहत देने वाला है बल्कि 05 मई के बाद मई महीने में 09 मई दूसरा ऐसा दिन रहा जब कुल जितने संक्रमित मिले उससे अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी है. 05 मई को कोरोना के 5,770 नए केस मिले थे तो 5,804 ठीक हुए थे. वहीं 09 मई को 4,169 नए संक्रमित मिले वहीं 6,461 लोगों ने कोरोना को मात दी. बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने से रिकवरी रेट भी बढ़कर 77% के करीब पहुंच गया है. मई महीने के पहले दिन यह 74.76% था.

corona-tracker-of-jharkhand
9 मई का आंकड़ा
आज इन पांच जिलों में हुई सबसे ज्यादा मौतराज्य में 09 मई कोरोना से हुई 97 मौत में से सबसे ज्यादा 43 मौत रांची में हुई. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 11, धनबाद में 06, बोकारो में 05 और हजारीबाग-रामगढ़ में 04-04 लोगों की मौत कोरोना से हो गई.



सबसे ज्यादा केस रांची में मिले
09 मई को राज्य में मिले 4,169 नए संक्रमित में से सबसे ज्यादा 779 रांची में मिले जबकि 563 पूर्वी सिंहभूम में, 260 कोडरमा में, 247 हजारीबाग में और खूंटी में 224 नए केस मिले हैं. राज्य में अभी कोरोना के 58,806 एक्टिव केस है. राज्य में अभी तक 2,86,343 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिसमें से 2,23,684 लोगों ने कोरोना को मात दिया है. जबकि 3,853 लोगों की जान कोविड-19 से चली गई है.



धीरे-धीरे कम हो रहा खतरा
राज्य में लॉकडाउन और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के बाद मई महीने का डेटा बताते है कि धीरे धीरे राज्य में कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है. 01 मई को जहां राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 2.5% था जो 09 मई को घटकर 1.88% रह गया है. वहीं 7डेज डबलिंग डे 28.12 दिन से बढ़कर 37.24 दिन हो गया है. इसी तरह रिकवरी रेट 74.44% से बढ़कर 78.11% हो गया है. चिंताजनक बात यह है कि अभी भी राज्य में कोरोना मोर्टेलिटी रेट बढ़ रहा है. 01 मई को जहां मोर्टेलिटी रेट 1.18% था जो बढ़कर 1.34% हो गया है.

corona-tracker-of-jharkhand
वैक्सीनेशन का आंकड़ा

33,03,004 लोगों को दी गई वैक्सीन

रविवार को 18,166‬ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 33,03,004 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 27,22,860 लोगों को पहला डोज और 5,80,144 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

Last Updated : May 10, 2021, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.