ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों में तेजी से फैल रहा कोरोना, इंस्पेक्टर सहित दो की मौत - देवघर में आरक्षी की हुई मृत्यु

झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. पुलिसकर्मियों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. रविवार को स्पेशल ब्रांच के एक इंस्पेक्टर और एक आरक्षी की करोना से मौत हो गई है. पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक राज्यभर में 150 के करीब  पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं.

Corona spreading rapidly among policemen in jharkhand
पुलिसकर्मी अलर्ट
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 9:12 PM IST

रांची: झारखंड पुलिस में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रविवार को स्पेशल ब्रांच के एक इंस्पेक्टर और एक आरक्षी की करोना से मौत हो गई है, जिसके बाद से पुलिस जवान और भी सतर्क हो गए हैं.

इसे भी पढे़ं: लॉकडाउन को लेकर कांग्रेस में एक मत नहीं, JPCC अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों की अलग-अलग राय


क्या है आंकड़ा
पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक राज्यभर में 150 के करीब पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों में एक एसपी, तीन डीएसपी, 11 इंस्पेक्टर, 31 दरोगा, 16 जमादार, 11 हवलदार, 53 सिपाही, दो चालक और पांच चतुर्थवर्गीय कर्मी शामिल हैं.



स्पेशल ब्रांच में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित
राज्य पुलिस के स्पेशल ब्रांच में सर्वाधिक 41 कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी हैं. राज्य पुलिस मुख्यालय के रिकॉर्ड के मुताबिक, स्पेशल ब्रांच में कुल 41 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. वहीं जगुआर में 11 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. रांची, जमशेदपुर जैसे जिलों में कोरोना के सर्वाधिक मरीज पाए जा रहे हैं. वहीं पुलिसकर्मियों के बीच कोरोना संक्रमण तेजी से नहीं फैला है. रांची में केवल तीन पुलिसकर्मी वर्तमान में कोरोना संक्रमित हैं.


इसे भी पढे़ं: रांची में रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा चेकिंग अभियान, 19 थाना क्षेत्रों में बनाए गए एंटी क्राइम चेकिंग प्वाइंट


स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर की गई जान
रांची स्पेशल ब्रांच मुख्यालय में पोस्टेड इंस्पेक्टर जगदीश भगत की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर छुट्टी लेकर धनबाद गए थे, जहां बस्ताकोला स्थित घर में वह रह रहे थे. रविवार को अचानक सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. जगदीश भगत 1994 बैच के सब इंस्पेक्टर थे.



देवघर में आरक्षी की हुई मृत्यु
वहीं झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के द्वारा या सूचना दी गई है कि देवघर जिला के आरक्षी सिरीश हेंब्रम की मृत्यु रांची में इलाज के दौरान हो गई है, वह कोरोना पॉजिटिव थे.

रांची: झारखंड पुलिस में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रविवार को स्पेशल ब्रांच के एक इंस्पेक्टर और एक आरक्षी की करोना से मौत हो गई है, जिसके बाद से पुलिस जवान और भी सतर्क हो गए हैं.

इसे भी पढे़ं: लॉकडाउन को लेकर कांग्रेस में एक मत नहीं, JPCC अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों की अलग-अलग राय


क्या है आंकड़ा
पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक राज्यभर में 150 के करीब पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों में एक एसपी, तीन डीएसपी, 11 इंस्पेक्टर, 31 दरोगा, 16 जमादार, 11 हवलदार, 53 सिपाही, दो चालक और पांच चतुर्थवर्गीय कर्मी शामिल हैं.



स्पेशल ब्रांच में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित
राज्य पुलिस के स्पेशल ब्रांच में सर्वाधिक 41 कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी हैं. राज्य पुलिस मुख्यालय के रिकॉर्ड के मुताबिक, स्पेशल ब्रांच में कुल 41 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. वहीं जगुआर में 11 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. रांची, जमशेदपुर जैसे जिलों में कोरोना के सर्वाधिक मरीज पाए जा रहे हैं. वहीं पुलिसकर्मियों के बीच कोरोना संक्रमण तेजी से नहीं फैला है. रांची में केवल तीन पुलिसकर्मी वर्तमान में कोरोना संक्रमित हैं.


इसे भी पढे़ं: रांची में रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा चेकिंग अभियान, 19 थाना क्षेत्रों में बनाए गए एंटी क्राइम चेकिंग प्वाइंट


स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर की गई जान
रांची स्पेशल ब्रांच मुख्यालय में पोस्टेड इंस्पेक्टर जगदीश भगत की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर छुट्टी लेकर धनबाद गए थे, जहां बस्ताकोला स्थित घर में वह रह रहे थे. रविवार को अचानक सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. जगदीश भगत 1994 बैच के सब इंस्पेक्टर थे.



देवघर में आरक्षी की हुई मृत्यु
वहीं झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के द्वारा या सूचना दी गई है कि देवघर जिला के आरक्षी सिरीश हेंब्रम की मृत्यु रांची में इलाज के दौरान हो गई है, वह कोरोना पॉजिटिव थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.