ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर पर अधिकारियों ने लिया संज्ञान, कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए बस स्टैंड पर जांच शुरू

ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. झारखंड में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रसाशन ने कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के साथ-साथ बस स्टैंड पर भी बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. सुबह 5:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक आने वाले बसों के यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. वहीं, रात्रि 11:00 बजे के बाद जो बसें आती हैं, उसके यात्रियों को सदर अस्पताल भेजा जाता हैं.

रांची
रांची बस स्टैंड पर बसों को सेनैटाइज करते कर्मी
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 6:08 PM IST

रांची: ईटीवी भारत की टीम ने होली के मौके पर बस स्टैंड पर बढ़ते भीड़ और कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए खबर चलाई थी. इस खबर में जिला प्रशासन की ओर से की जा रही अनदेखी का भी जिक्र किया था. जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम खादगढ़ा बस स्टैंड पर स्वास्थ्य टीम की नियुक्त कर दी है, जो बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कर रहे है. झारखंड में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रसाशन ने कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया है. फिर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के साथ-साथ बस स्टैंड पर भी बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःहोली को लेकर बसों में उमड़ रही है भीड़, कोरोना से बेफ्रिक हो कर लोग कर रहे बिना मास्क के सफर

बस स्टैंड से आने-जाने वाले यात्रियों की कोरोना जांच

बस स्टैंड के मैनेजर शंकर महतो बताते है दूसरे राज्य या जिले के लिए बस पकड़ने आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कराई जा रही है. दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को भी नियमित रूप से कोरोना जांच की जा रही है.

स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति

कोरोना जांच के लिए बस स्टैंड पर नियुक्त स्वास्थ्यकर्मी अजीत कुमार बताते हैं कि सुबह 5:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक आने वाले बसों के यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. वहीं, रात्रि 11:00 बजे के बाद जो बस आती हैं, उसके यात्रियों को सदर अस्पताल भेजा जाता है.

मास्क और सेनेटाइजर को लेकर किया जा रहा प्रेरित

खादगढ़ा बस स्टैंड के थाना प्रभारी भीम सिंह बताते हैं कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए प्रतिदिन जांच की जा रही है. कोरोना पाॅजिटिव मिलने पर तत्काल कोविड केयर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जांच के साथ-साथ यात्रियों को मास्क और सेनेटाइजर उपयोग के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है.

रांची: ईटीवी भारत की टीम ने होली के मौके पर बस स्टैंड पर बढ़ते भीड़ और कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए खबर चलाई थी. इस खबर में जिला प्रशासन की ओर से की जा रही अनदेखी का भी जिक्र किया था. जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम खादगढ़ा बस स्टैंड पर स्वास्थ्य टीम की नियुक्त कर दी है, जो बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कर रहे है. झारखंड में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रसाशन ने कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया है. फिर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के साथ-साथ बस स्टैंड पर भी बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःहोली को लेकर बसों में उमड़ रही है भीड़, कोरोना से बेफ्रिक हो कर लोग कर रहे बिना मास्क के सफर

बस स्टैंड से आने-जाने वाले यात्रियों की कोरोना जांच

बस स्टैंड के मैनेजर शंकर महतो बताते है दूसरे राज्य या जिले के लिए बस पकड़ने आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कराई जा रही है. दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को भी नियमित रूप से कोरोना जांच की जा रही है.

स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति

कोरोना जांच के लिए बस स्टैंड पर नियुक्त स्वास्थ्यकर्मी अजीत कुमार बताते हैं कि सुबह 5:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक आने वाले बसों के यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. वहीं, रात्रि 11:00 बजे के बाद जो बस आती हैं, उसके यात्रियों को सदर अस्पताल भेजा जाता है.

मास्क और सेनेटाइजर को लेकर किया जा रहा प्रेरित

खादगढ़ा बस स्टैंड के थाना प्रभारी भीम सिंह बताते हैं कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए प्रतिदिन जांच की जा रही है. कोरोना पाॅजिटिव मिलने पर तत्काल कोविड केयर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जांच के साथ-साथ यात्रियों को मास्क और सेनेटाइजर उपयोग के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 4, 2021, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.