ETV Bharat / state

सरकारी कार्यालयों में कोरोना संक्रमण से बचाव के गाइडलाइन की उड़ रही है धज्जियां, नहीं है कोई इंतजाम - Corona infection prevention guidelines in Ranchi government offices

झारखंड सरकार के निर्देश के रांची के सरकारी कार्यालयों में काम शुरू कर दिया गया है. गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य जांच और सैनिटाइज की व्यवस्था अनिवार्य है, लेकिन ऐसी कोई व्यवस्था इंजीनियरिंग हॉस्टल में नहीं दिख रही है.

सरकारी कार्यालयों में कोरोना संक्रमण से बचाव
Corona infection prevention guidelines in Ranchi government offices
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 4:09 PM IST

Updated : May 23, 2020, 6:29 PM IST

रांची: झारखंड सरकार के निर्देश के बाद सोमवार से सरकारी कार्यालयों में काम शुरू कर दिया गया है. ऐसे में भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार ही कार्यालय का संचालन होना है.

सैनिटाइज की व्यवस्था

इस लिहाज से प्रोजेक्ट बिल्डिंग के बगल में स्थित इंजीनियरिंग हॉस्टल में आने वाले लोगों की संख्या तो काफी है, लेकिन ना ही थर्मल स्कैनिंग हो रही है और ना ही सैनिटाइज की कोई व्यवस्था की गई है, जिससे गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही है. सरकार के निर्देश पर सरकारी कार्यालयों को खोला गया है, जहां लोग अपने-अपने काम के लिए पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन इफेक्ट: साहिबगंज पोर्ट पर लॉक है कामकाज, मजदूरों का ऐसे ख्याल रख रही है कंपनी

कोरोना संक्रमण का फैलाव

गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य जांच और सैनिटाइज की व्यवस्था अनिवार्य है, लेकिन ऐसी कोई व्यवस्था प्रोजेक्ट बिल्डिंग के बगल में स्थित इंजीनियरिंग हॉस्टल में नहीं दिख रही है. आलम यह है कि सैकड़ों गाड़ियां वहां पहुंची है, लेकिन उससे आने वाले कर्मचारियों की ना ही थर्मल स्कैनिंग हुई है और ना ही सैनिटाइजेशन किया गया है. बिल्डिंग के गार्ड्स भी सिर्फ आने-जाने वाले गाड़ियों को निहार रहे हैं. सरकार की तरफ से फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है जो कोरोना संक्रमण के फैलाव के लिए घातक साबित हो सकता है.

रांची: झारखंड सरकार के निर्देश के बाद सोमवार से सरकारी कार्यालयों में काम शुरू कर दिया गया है. ऐसे में भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार ही कार्यालय का संचालन होना है.

सैनिटाइज की व्यवस्था

इस लिहाज से प्रोजेक्ट बिल्डिंग के बगल में स्थित इंजीनियरिंग हॉस्टल में आने वाले लोगों की संख्या तो काफी है, लेकिन ना ही थर्मल स्कैनिंग हो रही है और ना ही सैनिटाइज की कोई व्यवस्था की गई है, जिससे गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही है. सरकार के निर्देश पर सरकारी कार्यालयों को खोला गया है, जहां लोग अपने-अपने काम के लिए पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन इफेक्ट: साहिबगंज पोर्ट पर लॉक है कामकाज, मजदूरों का ऐसे ख्याल रख रही है कंपनी

कोरोना संक्रमण का फैलाव

गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य जांच और सैनिटाइज की व्यवस्था अनिवार्य है, लेकिन ऐसी कोई व्यवस्था प्रोजेक्ट बिल्डिंग के बगल में स्थित इंजीनियरिंग हॉस्टल में नहीं दिख रही है. आलम यह है कि सैकड़ों गाड़ियां वहां पहुंची है, लेकिन उससे आने वाले कर्मचारियों की ना ही थर्मल स्कैनिंग हुई है और ना ही सैनिटाइजेशन किया गया है. बिल्डिंग के गार्ड्स भी सिर्फ आने-जाने वाले गाड़ियों को निहार रहे हैं. सरकार की तरफ से फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है जो कोरोना संक्रमण के फैलाव के लिए घातक साबित हो सकता है.

Last Updated : May 23, 2020, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.