ETV Bharat / state

रांचीः कोरोना संक्रमित महिला का कड़ी सुरक्षा में हुआ अंतिम संस्कार, सड़क चारों ओर से रही सील

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 9:26 AM IST

रांची में कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच उसका अंतिम संस्कार करवाया. इस दौरान डोरंडा कब्रिस्तान जाने वाली सड़क को चारों ओर सील कर दिया गया था.

अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार

रांचीः राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित 54 वर्षीय महिला की मौत के बाद उसके शव को कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार की शाम डोरंडा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान डोरंडा कब्रिस्तान जाने वाली सड़क को चारों ओर सील कर दिया गया था.

कहीं से किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा था. कड़ी सुरक्षा घेरे में पुलिस-प्रशासन ने शव को सुपुर्द ए खाक करवाया. सुपुर्द ए खाक करने में मृतक के तीन बेटे और एक दामाद शामिल हुआ. इसके अलावा अंजुमन इस्लामियां और डोरंडा कब्रिस्तान कमेटी के लोग शामिल थे.

सभी ने पूरी गाइडलाइन के अनुसार पीपीई किट पहन रखा था. तीन बेटे पहले से कोरोना संक्रमित होने की वजह से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, जबकि मृतक के दामाद को मिट्टी देकर कब्र से लौटते ही क्वारंटाइन कर दिया गया है. प्रशासन ने उसे क्वारंटाइन के लिए खेलगांव भेजा है, उसकी सैंपलिंग भी कराई जाएगी.

सुबह से जुटा था प्रशासन

कोरोना संक्रमित महिला की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन दफनाने की तैयारी में जुट गई थी. मौत की जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने डोरंडा कब्रिस्तान प्रबंधन के लोगों से बातचीत शुरू कर दी थी.

इसके बाद डोरंडा कब्रिस्तान के किनारे वाली हिस्से में एक कब्र खुदवायी. गाइडलाइन के अनुरूप 20 फीट गहरी कब्र खुदवायी गयी जहां, सेनेटाइज करने के बाद शव को दफन करने के बाद दोबारा सेनेटाइज करवाया. कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद विरोध की आशंका के बीच पुलिस-प्रशासन ने तैयारी कर रखी थी. चोरों ओर बनाए गए घेरे से किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में 45 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, 2 की मौत, 4 मरीज हुए स्वस्थ

एक ओर सुजाता चौक, दूसरी ओर मछली पार्क के पास, नेपाल हाउस वाली टर्निंग पर, बैरिकेडिंग कर आने-जाने वालों को रोक दिया गया था, जबकि मेकॉन गेट, हिनू चौक, मेन रोड, डोरंडा, कडरू सहित अन्य इलाकों में चेकिंग की जा रही थी.

ओवरब्रिज के नीचे से कोई प्रवेश न कर पाए, इसके लिए पेट्रोल पंप के पास भी कड़ा पहरा लगा दिया गया था. इस दफन की प्रक्रिया के दौरान पुलिस-प्रशासन का कड़ा पहरा था. इस दौरान ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, सिटी एसपी सौरभ, एसडीओ लोकेश मिश्रा, हटिया एएसपी विनीत कुमार, डोरंडा थाना प्रभारी सैलेश कुमार, जगन्नाथपुर, धुर्वा, अरगोड़ा सहित अन्य थानों की पुलिस भी मौजूद थी.

रांचीः राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित 54 वर्षीय महिला की मौत के बाद उसके शव को कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार की शाम डोरंडा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान डोरंडा कब्रिस्तान जाने वाली सड़क को चारों ओर सील कर दिया गया था.

कहीं से किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा था. कड़ी सुरक्षा घेरे में पुलिस-प्रशासन ने शव को सुपुर्द ए खाक करवाया. सुपुर्द ए खाक करने में मृतक के तीन बेटे और एक दामाद शामिल हुआ. इसके अलावा अंजुमन इस्लामियां और डोरंडा कब्रिस्तान कमेटी के लोग शामिल थे.

सभी ने पूरी गाइडलाइन के अनुसार पीपीई किट पहन रखा था. तीन बेटे पहले से कोरोना संक्रमित होने की वजह से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, जबकि मृतक के दामाद को मिट्टी देकर कब्र से लौटते ही क्वारंटाइन कर दिया गया है. प्रशासन ने उसे क्वारंटाइन के लिए खेलगांव भेजा है, उसकी सैंपलिंग भी कराई जाएगी.

सुबह से जुटा था प्रशासन

कोरोना संक्रमित महिला की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन दफनाने की तैयारी में जुट गई थी. मौत की जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने डोरंडा कब्रिस्तान प्रबंधन के लोगों से बातचीत शुरू कर दी थी.

इसके बाद डोरंडा कब्रिस्तान के किनारे वाली हिस्से में एक कब्र खुदवायी. गाइडलाइन के अनुरूप 20 फीट गहरी कब्र खुदवायी गयी जहां, सेनेटाइज करने के बाद शव को दफन करने के बाद दोबारा सेनेटाइज करवाया. कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद विरोध की आशंका के बीच पुलिस-प्रशासन ने तैयारी कर रखी थी. चोरों ओर बनाए गए घेरे से किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में 45 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, 2 की मौत, 4 मरीज हुए स्वस्थ

एक ओर सुजाता चौक, दूसरी ओर मछली पार्क के पास, नेपाल हाउस वाली टर्निंग पर, बैरिकेडिंग कर आने-जाने वालों को रोक दिया गया था, जबकि मेकॉन गेट, हिनू चौक, मेन रोड, डोरंडा, कडरू सहित अन्य इलाकों में चेकिंग की जा रही थी.

ओवरब्रिज के नीचे से कोई प्रवेश न कर पाए, इसके लिए पेट्रोल पंप के पास भी कड़ा पहरा लगा दिया गया था. इस दफन की प्रक्रिया के दौरान पुलिस-प्रशासन का कड़ा पहरा था. इस दौरान ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, सिटी एसपी सौरभ, एसडीओ लोकेश मिश्रा, हटिया एएसपी विनीत कुमार, डोरंडा थाना प्रभारी सैलेश कुमार, जगन्नाथपुर, धुर्वा, अरगोड़ा सहित अन्य थानों की पुलिस भी मौजूद थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.