रांची: कोरोना का कहर एक बार फिर जारी है. कई शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, कर्मचारी और शिक्षक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. राजधानी के दर्जनभर निजी स्कूलों के बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए हैं. रांची विश्वविद्यालय भी इससे अछूता नहीं रहा. रांची विश्वविद्यालय के 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः एक्सएलआरआई में 40 छात्र और प्रोफेसर कोरोना संक्रमित
37 बच्चे अब तक पॉजिटिव
इधर, एसएस उच्च विद्यालय चिलदाग में कोरोना जांच कैंप के दूसरे दिन विद्यालय के कक्षा 12 के 271 बच्चों की जांच की गई, जिसमें 21 बच्चे पॉजिटिव मिले. एक अन्य व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला. शुक्रवार को कोरोना जांच कैंप में कक्षा 10 के 16 बच्चे पॉजिटिव मिले थे. इस प्रकार विद्यालय में अब तक कुल 37 बच्चे पॉजिटिव हो चुके हैं. इन सभी बच्चों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. विद्यालय में कोरोना जांच में लगभग 7% की पॉजिटिविटी दर और इसके बढ़ते प्रसार के कारण विद्यालय प्रशासन भयभीत है.
तीव्र प्रचार-प्रसार की जरूरत
स्कूल के प्राचार्य अवनींद्र सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में आसपास के 51 गांवों से बच्चे पढ़ने आते हैं. इन गांवों में कोरोना की तीव्र प्रसार की संभावना बन गई है. शनिवार को कोरोना जांच शिविर लगाया गया, जिसमें शिक्षिका रतनी तिर्की, टीआरआईएफ से जीदान प्रोजेक्ट के प्रखंड समन्वयक मोहम्मद हारुन, पंचायत हेल्थ फेसिलिटेटर सुनैना कुमारी और रंगलाल, जुएल एक्का और लखंदर पाहन ने सहयोग किया.