ETV Bharat / state

Corona Update Jharkhand: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 284, 24 घंटे में मिले 46 नए मरीज - सेवन डेज डबलिंग रेट

झारखंड में कोविड 19 के एक्टिव केस लगातर बढ़ रहे हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. राजधानी रांची में सबसे अधिक 81 कोरोना के मरीज हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 46 नए कोरोना मरीज मिले हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-April-2023/jh-ran-01-coronaupdate-7210345_21042023124151_2104f_1682061111_564.jpg
Corona Update Jharkhand
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 2:17 PM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटों में 5 हजार 249 संदिग्ध मरीजों की जांच में 46 नए कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है. हालांकि 26 लोगों ने कोरोना का मात भी दी है, लेकिन इसके बावजूद एक्टिव केस की संख्या 264 से बढ़कर 284 हो गई है.

ये भी पढे़ं-Corona in Jharkhand: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 250 के पार, रांची में सबसे अधिक 83 संक्रमित

सबसे अधिक 12 नए कोरोना संक्रमित लोहरदगा में: पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 12 नए कोरोना संक्रमित लोहरदगा में मिले हैं. जबकि बोकारो में 2, देवघर में 4, जमशेदपुर में 9, गिरिडीह में 2, गोड्डा में 2, गुमला में 2, हजारीबाग में 1, लातेहार में 4, पलामू में 1, रांची में 7 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में जिन जिलों में कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं, उनमें रांची में 9, पूर्वी सिंहभूम में 6, गिरिडीह में 3, हजारीबाग में 5, कोडरमा के 1, लातेहार में 2 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. वर्तमान समय में झारखंड के 24 में से 18 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना के एक्टिव केस हैं. राज्य में अभी कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 284 है.

इन जिलों में नहीं है कोरोना के एक्टिव केस: राज्य के चतरा, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, सरायकेला, सिमडेगा ऐसे छह जिले हैं जहां वर्तमान में कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं हैं.

झारखंड के 18 जिलों में कोरोना के एक्टिव केसः झारखंड के 24 में से 18 जिलों में अभी कोरोना के एक्टिव केस हैं. उसमें सबसे ज्यादा 81 एक्टिव केस रांची में हैं. जमशेदपुर में 57 केस, देवघर में 26 केस, हजारीबाग में छह केस, लोहरदगा में 27 केस, कोडरमा में चार केस, लातेहार में आठ केस, रामगढ़ में सात केस, पश्चिम सिंहभूम में 10 केस, खूंटी में दो केस, गढ़वा में पांच केस, गुमला में 11 केस, धनबाद में 10 केस, पलामू में सात केस और बोकारो में कोरोना के नौ एक्टिव केस हैं.

सेवन डेज डबलिंग रेट घटाः झारखंड राज्य में कोरोना के हर दिन नए केस मिलने की वजह से सेवन डेज डबलिंग रेट और भी घटा है और यह 5 लाख 92 हजार 112 दिन से घटकर 5 लाख 89 हजार 203 का रह गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट भी 98.73% से घट कर 98.72% हो गया है और मोर्टेलिटी रेट 1.20% है. सरकारी आंकड़ें के अनुसार राज्य में अब तक चार लाख, 43 हजार, 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से चार लाख, 37 हजार, 439 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं. अब तक 5 हजार 333 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है.

रांचीः झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटों में 5 हजार 249 संदिग्ध मरीजों की जांच में 46 नए कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है. हालांकि 26 लोगों ने कोरोना का मात भी दी है, लेकिन इसके बावजूद एक्टिव केस की संख्या 264 से बढ़कर 284 हो गई है.

ये भी पढे़ं-Corona in Jharkhand: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 250 के पार, रांची में सबसे अधिक 83 संक्रमित

सबसे अधिक 12 नए कोरोना संक्रमित लोहरदगा में: पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 12 नए कोरोना संक्रमित लोहरदगा में मिले हैं. जबकि बोकारो में 2, देवघर में 4, जमशेदपुर में 9, गिरिडीह में 2, गोड्डा में 2, गुमला में 2, हजारीबाग में 1, लातेहार में 4, पलामू में 1, रांची में 7 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में जिन जिलों में कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं, उनमें रांची में 9, पूर्वी सिंहभूम में 6, गिरिडीह में 3, हजारीबाग में 5, कोडरमा के 1, लातेहार में 2 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. वर्तमान समय में झारखंड के 24 में से 18 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना के एक्टिव केस हैं. राज्य में अभी कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 284 है.

इन जिलों में नहीं है कोरोना के एक्टिव केस: राज्य के चतरा, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, सरायकेला, सिमडेगा ऐसे छह जिले हैं जहां वर्तमान में कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं हैं.

झारखंड के 18 जिलों में कोरोना के एक्टिव केसः झारखंड के 24 में से 18 जिलों में अभी कोरोना के एक्टिव केस हैं. उसमें सबसे ज्यादा 81 एक्टिव केस रांची में हैं. जमशेदपुर में 57 केस, देवघर में 26 केस, हजारीबाग में छह केस, लोहरदगा में 27 केस, कोडरमा में चार केस, लातेहार में आठ केस, रामगढ़ में सात केस, पश्चिम सिंहभूम में 10 केस, खूंटी में दो केस, गढ़वा में पांच केस, गुमला में 11 केस, धनबाद में 10 केस, पलामू में सात केस और बोकारो में कोरोना के नौ एक्टिव केस हैं.

सेवन डेज डबलिंग रेट घटाः झारखंड राज्य में कोरोना के हर दिन नए केस मिलने की वजह से सेवन डेज डबलिंग रेट और भी घटा है और यह 5 लाख 92 हजार 112 दिन से घटकर 5 लाख 89 हजार 203 का रह गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट भी 98.73% से घट कर 98.72% हो गया है और मोर्टेलिटी रेट 1.20% है. सरकारी आंकड़ें के अनुसार राज्य में अब तक चार लाख, 43 हजार, 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से चार लाख, 37 हजार, 439 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं. अब तक 5 हजार 333 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.