ETV Bharat / state

झारखंड अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का निर्माण कार्य पूरा, मंगलवार को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन - झारखंड अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का निर्माण कार्य पूरा

झारखंड में अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट की शिक्षा के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए झारखंड अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (जुपमी) भवन का निर्माण किया गया. मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन इस भवन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.

construction of jharkhand urban planning management institute completed in ranchi
झारखंड अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 6:11 PM IST

रांचीः राज्य में अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट की शिक्षा के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए झारखंड अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (जुपमी) भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को इस भवन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. यह भवन एचइसी परिसर के स्मार्ट सिटी क्षेत्र में 7.5 एकड़ भूमि पर 110 करोड़ रुपये की लागत से बना है.

हैदराबाद की केएमवी कंपनी ने किया भवन का निर्माण
कोरोना संक्रमण के दौरान आई मुसीबतों के बावजूद हैदराबाद की कंपनी केएमवी ने इस भवन का निर्माण कर राज्य सरकार को सौंप दिया है. इस कंपनी के निदेशक केएमवी प्रसाद राव ने बताया कि कोरोना संक्रमण और उससे उत्पन्न परिस्थियों से जूझते हुए भवन का काम पूरा कर दिया गया. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्णा प्रसाद ने दिन रात एक कर भवन की गुणवत्ता को ध्यान में रख कर काम कराया, आज यह भवन बनकर तैयार है. जुडको की ओर से इस भवन के निर्माण का क्रियान्वयन किया गया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस प्रभारी RPN सिंह का रांची दौरा, सरकार के जनहित के कार्यों का करेंगे आंकलन

जुपमी भवन वास्तुकला का अद्भुत नमूना
केएमवी प्रसाद राव के अनुसार जुपमी भवन वास्तुकला का अद्भुत नमूना है. इस भवन में 400 विद्यार्थियों के अध्ययन की क्षमता है. इस भवन का बिल्डअप एरिया 6,900 वर्गमीटर है. जुपमी के अकादमी भवन में कुल बेंसमेंट और भूतल के साथ चार तल हैं. जुपमी के कुल भूखंड का लगभग 44 प्रतिशत हिस्से में पर्यावरण सुरक्षा का भरपूर ख्याल रखा गया है.

जुपमी परिसर में कुल 130 कार और 100 मोटरसाइकिल पार्किंग की व्यवस्था है. जुपमी भवन का स्वीमिंग पूल प्रमुख आकर्षण है. कैफेटेरिया का भी प्रावधान है. सभी सुविधाओं से युक्त भव्य और अत्याधुनिक सेमिनार कक्ष, प्रस्तुतिकरण कक्ष और पुस्तकालय का भी निर्माण कराया गया है. अकादमी भवन केंद्रीयकृत वातानुकूलित है. जुमपी भवन में कुल अलग-अलग प्रीमियम रूम, पुरूष छात्रावास, महिला छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और निदेशक आवास भवन बना है.

रांचीः राज्य में अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट की शिक्षा के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए झारखंड अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (जुपमी) भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को इस भवन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. यह भवन एचइसी परिसर के स्मार्ट सिटी क्षेत्र में 7.5 एकड़ भूमि पर 110 करोड़ रुपये की लागत से बना है.

हैदराबाद की केएमवी कंपनी ने किया भवन का निर्माण
कोरोना संक्रमण के दौरान आई मुसीबतों के बावजूद हैदराबाद की कंपनी केएमवी ने इस भवन का निर्माण कर राज्य सरकार को सौंप दिया है. इस कंपनी के निदेशक केएमवी प्रसाद राव ने बताया कि कोरोना संक्रमण और उससे उत्पन्न परिस्थियों से जूझते हुए भवन का काम पूरा कर दिया गया. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्णा प्रसाद ने दिन रात एक कर भवन की गुणवत्ता को ध्यान में रख कर काम कराया, आज यह भवन बनकर तैयार है. जुडको की ओर से इस भवन के निर्माण का क्रियान्वयन किया गया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस प्रभारी RPN सिंह का रांची दौरा, सरकार के जनहित के कार्यों का करेंगे आंकलन

जुपमी भवन वास्तुकला का अद्भुत नमूना
केएमवी प्रसाद राव के अनुसार जुपमी भवन वास्तुकला का अद्भुत नमूना है. इस भवन में 400 विद्यार्थियों के अध्ययन की क्षमता है. इस भवन का बिल्डअप एरिया 6,900 वर्गमीटर है. जुपमी के अकादमी भवन में कुल बेंसमेंट और भूतल के साथ चार तल हैं. जुपमी के कुल भूखंड का लगभग 44 प्रतिशत हिस्से में पर्यावरण सुरक्षा का भरपूर ख्याल रखा गया है.

जुपमी परिसर में कुल 130 कार और 100 मोटरसाइकिल पार्किंग की व्यवस्था है. जुपमी भवन का स्वीमिंग पूल प्रमुख आकर्षण है. कैफेटेरिया का भी प्रावधान है. सभी सुविधाओं से युक्त भव्य और अत्याधुनिक सेमिनार कक्ष, प्रस्तुतिकरण कक्ष और पुस्तकालय का भी निर्माण कराया गया है. अकादमी भवन केंद्रीयकृत वातानुकूलित है. जुमपी भवन में कुल अलग-अलग प्रीमियम रूम, पुरूष छात्रावास, महिला छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और निदेशक आवास भवन बना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.