रांची: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 134वें स्थापना दिवस को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने शनिवार को कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि 28 दिसंबर को राजधानी रांची में 'भारत बचाओ संविधान बचाओ' के नारों के साथ कांग्रेस पार्टी पदयात्रा करेगी और केंद्र की मोदी सरकार की विफलताओं को लोगों के बीच रखेगी.
देश के ज्वलंत मुद्दों के रखी जाएगी जनता के बीच
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस का 134वां स्थापना दिवस 'भारत बचाओ संविधान बचाओ' दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस मौके पर देश के ज्वलंत समस्याओं को पदयात्रा के दौरान आम लोगों के बीच रखा जाएगा. खासकर गिरती अर्थव्यवस्था, संविधान की रक्षा, बेरोजगारी, किसानों की समस्या, सीएए जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार की विफलता को जाहिर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड में बढ़ा ठंड का कहर, शेर और बाघ के पिंजरे में भी लगा हीटर
पार्टी स्थापना दिवस के दिन राजधानी के जिला स्कूल मैदान से मोराबादी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा तक पदयात्रा करेगी और फिर गांधी प्रतिमा के पास सभा का आयोजन किया जाएगा, जहां पार्टी के नीति और सिद्धांतों को लोगों के बीच रखा जाएगा.