रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस अब सोशल मीडिया के जरिए संगठन को प्रदेश में मजबूत करेगी. खास बात ये होगी कि इसके लिए 15 सदस्यों की कमेटी का गठन किया जा रहा है, जो 12 मार्च के बाद इंटरव्यू लेकर वालंटियर और ऑफिस बेयरर की नियुक्ति करेगी.
पार्टी के सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचाने की कवायद
दरअसल, वर्तमान समय में सोशल मीडिया किसी भी राजनीतिक दल के प्रचार प्रसार का सबसे बड़ा माध्यम बनकर उभरा है. ऐसे में कांग्रेस भी अब सोशल मीडिया के जरिये पार्टी की नीति और सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचाने के लिए बड़े माध्यम के रूप में इस्तेमाल करने की तैयारी में है. इसके लिए झारखंड के 14 लोकसभा क्षेत्रों में वॉलंटियर नियुक्त किए जाएंगे. पिछले दिनों कांग्रेस ने ज्वॉइन कांग्रेस सोशल मीडिया का नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. बताते चलें कि एक महीने का ड्राइव भी चलाया जा रहा है. ये ड्राइव 12 मार्च तक चलेगा. इसको लेकर हजारों लोगों ने मिस कॉल और मैसेज किए हैं.
ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मारिया खलखो को मिलेगी सरकारी सहायता, मिलेंगे 1 लाख रुपये
क्या कहते हैं झारखंड कांग्रेस के स्टेट को-ऑर्डिनेटर?
झारखंड कांग्रेस सोशल मीडिया के स्टेट को-ऑर्डिनेटर गजेंद्र सिंह ने बताया कि अगले चुनाव की तैयारी कांग्रेस ने अभी से ही शुरू कर दी है. इसके तहत कांग्रेस पूरे देश में सोशल मीडिया के जरिए संगठन को मजबूत कर रही है. उन्होंने कहा कि स्पीक अपकैंप हो या फिर सड़क पर किए जा रहे पार्टी की ओर से कार्यक्रम को भी सोशल मीडिया पर बेहतर तरीके से रखा जा रहा है. इसमें झारखंड भी पीछे नहीं रहा है. उन्होंने बताया कि इससे कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह की भी लहर है. झारखंड में एक पैनल बनाया जा रहा है, जो वालंटियर और ऑफिस बेयरर को नियुक्ति करेगा. इससे सोशल मीडिया झारखंड में काम कर पाएगी. झारखंड कांग्रेस के बने पैनल की ओर से इंटरव्यू के बाद 14 लोकसभा सीटों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. सभी लोकसभा क्षेत्रों में सोशल मीडिया के जरिए पार्टी के कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार बेहतर तरीके से होगा.