रांचीः विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी लगातार राज्य में नक्सल गतिविधियों के बढ़ने को लेकर आक्रामक है, लेकिन सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी इसे राजीनीतिक रोटी सेकना करार दे रही है. कांग्रेस का मानना है कि पूर्व की भाजपा सरकार की नीतियों की वजह से नक्सली फिर से राज्य में घटना को अंजाम दे रहे है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस जनता की जमीन से जुड़ी समस्याएं कराएगी दूर, जिलावार बनाए पर्यवेक्षक
दोषियों को दी जा रही सजा
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दंभ भरने वाली भारतीय जनता पार्टी की स्थिति यह हो गई है कि वह झारखंड सरकार के ऊपर उंगली उठाना ही अपना मकसद बना लिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने नक्सल और अपराध की चपेट में झारखंड राज्य को लाकर खड़ा कर दिया था, लेकिन जब से महागठबंधन की सरकार बनी है उग्रवाद और अपराध को खत्म करने के लिए संकल्पित रही है. कई दुर्दांत उग्रवादी पुलिस की गोली के शिकार हुए हैं तो कई उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जो भी अपराधिक घटनाएं हो रही हैं उस पर त्वरित कार्रवाई हो रही है और दोषियों को सजा दी जा रही है, कहीं न कहीं लगता है कि भारतीय जनता पार्टी अपने खाली दिमाग से दूसरे के ऊपर इल्जाम लगाते हुए राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रही है.
सरकार विकास के रास्ते आगे बढ़ रही
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य में मिट्टी की पार्टी की सरकार चल रही है, कहीं न कहीं भाजपा के लोगों को यह दुख है कि उनके नाकामियों की वजह से जो हश्र राज्य का हुआ है, उसके बावजूद महागठबंधन की सरकार विकास के रास्ते आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा का मकसद सत्ता पाना होगा, लेकिन महागठबंधन का मकसद सत्ता नहीं बल्कि सत्ता के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने का है, ताकि राज्य के जनता के चेहरे पर खुशहाली आ सके.