ETV Bharat / state

कांग्रेस ने गैस के दाम बढ़ने पर बीजेपी को घेरा, कहा- सदन में हंगामे को बताया ध्यान भटकाने की कोशिश

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 9:23 PM IST

झारखंड विधानसभा में बजट सत्र जारी है. सदन में नियोजन नीति पर बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया. बीजेपी विधायकों के हंगामे पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी से सवाल किया है, कि राज्य की जनता को पहले यह बताएं कि गैस के दामों में अभी तक 200 रुपये की बढ़ोतरी क्यों और कैसे हुई.

Congress targeted BJP over increased gas prices in ranchi
कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना

रांची: झारखंड विधानसभा में नियोजन नीति पर हंगामा करने वाले बीजेपी के विधायकों से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सवाल किया है, कि राज्य की जनता को पहले वह यह बताएं कि गैस के दामों में अभी तक 200 रुपये की बढ़ोतरी क्यों और कैसे हुई. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि एक तरफ देश और राज्य की जनता आर्थिक संकट से गुजर रही है, मध्यमवर्गीय और निम्न वर्गीय परिवार पर रोजी-रोटी का घोर संकट छाया है, ऐसे में 25 रुपया घरेलू गैस के दामों में बढ़ोतरी कर केंद्र में बैठी मोदी सरकार जनता को पूरी तरह भूखा मार देना चाहती है.


इसे भी पढे़ं: बीजेपी विधायकों ने सदन से किया वॉक आउट, रघुवर सरकार की नियोजन नीति वापस लेने का किया विरोध

राकेश सिन्हा ने कहा कि बीजेपी विधायकों को इस पर जवाब देना चाहिए, अभी तक राज्य की जनता का ज्वलंत मुद्दा पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में बेतहासा वृद्धि है, जनता का सारा बजट चरमरा गया है और देश के लोग विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है, केंद्र सरकार की गलत निर्णय से 11 महीने तक लॉकडाउन में लोगों को भारी नुकसान हुआ, सभी व्यवसाय, उद्योग धंधे, चैपट हो गए, लोग दाने-दाने के मोहताज हो गए, ऐसे में गैस के दामों में फिर बढ़ोतरी से महिलाओं का किचन बजट पूरा छिन्न-भिन्न हो गया है.


कांग्रेस का केंद्र सरकार पर निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार देश और राज्य की जनता की सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि पूरी निर्दयता से उसको कुचलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कुप्रबंधन से देश और राज्य की जनता खून के आंसू रो रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों को दलगत भावना से ऊपर उठकर अपनी सरकार से घरेलू गैस की कीमतों में हुए बढ़ोतरी को निरस्त करने की मांग करनी चाहिए, लेकिन बीजेपी नेता मुद्दे से जनता का ध्यान बांटने के लिए नियोजन नीति और पत्थलगड़ी जैसे मुद्दे लाकर जनता को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.

रांची: झारखंड विधानसभा में नियोजन नीति पर हंगामा करने वाले बीजेपी के विधायकों से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सवाल किया है, कि राज्य की जनता को पहले वह यह बताएं कि गैस के दामों में अभी तक 200 रुपये की बढ़ोतरी क्यों और कैसे हुई. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि एक तरफ देश और राज्य की जनता आर्थिक संकट से गुजर रही है, मध्यमवर्गीय और निम्न वर्गीय परिवार पर रोजी-रोटी का घोर संकट छाया है, ऐसे में 25 रुपया घरेलू गैस के दामों में बढ़ोतरी कर केंद्र में बैठी मोदी सरकार जनता को पूरी तरह भूखा मार देना चाहती है.


इसे भी पढे़ं: बीजेपी विधायकों ने सदन से किया वॉक आउट, रघुवर सरकार की नियोजन नीति वापस लेने का किया विरोध

राकेश सिन्हा ने कहा कि बीजेपी विधायकों को इस पर जवाब देना चाहिए, अभी तक राज्य की जनता का ज्वलंत मुद्दा पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में बेतहासा वृद्धि है, जनता का सारा बजट चरमरा गया है और देश के लोग विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है, केंद्र सरकार की गलत निर्णय से 11 महीने तक लॉकडाउन में लोगों को भारी नुकसान हुआ, सभी व्यवसाय, उद्योग धंधे, चैपट हो गए, लोग दाने-दाने के मोहताज हो गए, ऐसे में गैस के दामों में फिर बढ़ोतरी से महिलाओं का किचन बजट पूरा छिन्न-भिन्न हो गया है.


कांग्रेस का केंद्र सरकार पर निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार देश और राज्य की जनता की सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि पूरी निर्दयता से उसको कुचलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कुप्रबंधन से देश और राज्य की जनता खून के आंसू रो रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों को दलगत भावना से ऊपर उठकर अपनी सरकार से घरेलू गैस की कीमतों में हुए बढ़ोतरी को निरस्त करने की मांग करनी चाहिए, लेकिन बीजेपी नेता मुद्दे से जनता का ध्यान बांटने के लिए नियोजन नीति और पत्थलगड़ी जैसे मुद्दे लाकर जनता को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.