रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने झारखंड भाजपा की ओर से कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने को लेकर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को अपने शासनकाल में हुई महिला उत्पीड़न के घटना की जानकारी नहीं है या वो जानबूझकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा है कि पूरे देश में महिला उत्पीड़न के मामलों में उत्तर प्रदेश सबसे आगे हैं, जिसकी चर्चा देश में ही नहीं पूरी दुनिया में हो रही है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर जैसे नेता दुष्कर्म की घटना में शामिल पाए गए थे. हाथरस की बेटी के साथ हुई घटना से ध्यान भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी इस तरह के धरना का आयोजन कर लोगों को दिग्भ्रमित करना चाहती है.
उन्होंने कहा कि संजय सेठ एक संजीदा व्यक्ति है रांची के सांसद हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश जाकर हाथरस की बेटी से मिलकर उनके परिजनों को न्याय के लिए ढांढस बंधाना चाहिए और प्रधानमंत्री से मांग करनी चाहिए कि योगी आदित्यनाथ कि सरकार को अविलंब बर्खास्त करे न कि इस तरह का आयोजन कर गलत आंकड़े पेश कर लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम करें.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, 25 सितंबर को हुए थे संक्रमित
सांसद बता रहे कि सितंबर 2020 तक 1200 मामले महिला उत्पीड़न के हुए हैं. लेकिन वो भूल जा रहे हैं कि महिला उत्पीड़न के मामले सितंबर 2019 तक 1650 थे और यही हाल 2018 का भी था. यह झारखंड की जनता ने अपनी नंगी निगाहों से देखा है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यह जान चुकी है कि अब बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में उनकी सत्ता पराजय की ओर है और इस घबराहट में भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में अन्य दलों की ओर से शासित राज्यों में इस तरह का अभियान चलाकर राज्य को बदनाम करने का प्रयास कर रही है.