ETV Bharat / state

जय भारत सत्याग्रह यात्रा के तहत कांग्रेस ने निकाला मशाल शांति मार्च, केंद्र सरकार पर साधा निशाना - Jharkhand news

जय भारत सत्याग्रह यात्रा कार्यक्रम के जरिए केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने हल्ला बोला है. रांची में मंगलवार शहीद चौक से राजभवन तक मशाल शांति मार्च निकाला गया. इस दौरान कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

minor came under grip of overhead wire
minor came under grip of overhead wire
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 9:07 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 9:23 PM IST

देखें वीडियो

रांची: जय भारत सत्याग्रह यात्रा कार्यक्रम के जरिए केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधने में जुटी कांग्रेस ने मंगलवार को राजधानी रांची के शहीद चौक से राजभवन तक मशाल शांति मार्च निकाला. इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर राज्य सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल, विधायक नमन विक्सल कोंगारी, विधायक दीपिका सिंह पांडे सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: रांची पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, जय भारत सत्याग्रह में होंगे शामिल

जिला स्कूल स्थित शहीद स्मारक से श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राजभवन के लिए निकले कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाला. यहां कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस तरह से देश में अराजकता की स्थिति बन गई है उसके खिलाफ कांग्रेस पूरे देश भर में जय भारत सत्याग्रह यात्रा निकाल रही है. झारखंड में भी हर जिले में इस कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ सभा आयोजित कर पार्टी आम जनता के बीच मोदी सरकार के अलोकतांत्रिक एवं तानाशाही चरित्र का पर्दाफाश करने का काम करेगी.

अविनाश पांडे ने कहा केंद्र के खिलाफ आवाज उठाने पर होती है कार्रवाई: इस मौके पर कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि आज देश में बहुमत का गलत फायदा उठाकर सरकार के विरोध में बोलने वाले लोगों के जुबान को बंद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सरकार की गलत नीतियों के कारण सदन के अंदर और सदन के बाहर आवाज उठायी तो उनकी आवाज को बंद करने के लिए, उन्हें हतोत्साहित करने के लिए, लोगों के बीच गलत मैसेज देने के लिए, बहुमत का गलत इस्तेमाल किया गया. देश में जिस तरह से संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने के लिए और लोकतंत्र के आवाज को दबाने की जो कोशिश हो रही है, उसके खिलाफ राहुल गांधी जी ने खुले रूप से कांग्रेसजनों को कहा है कि एकजुट हों.

कांग्रेस के झारखंड प्रभारी ने कहा कि अगर इसी प्रकार से लोकतंत्र को कमजोर किया जाता रहा और इसी तरह से हमारे पार्लियामेंट की आवाज को दबाया जाता रहा तो देश में शांति नहीं रहेगी, विकास रुक जायेगा, देश में बेरोजगारी की स्थिति, महंगाई के खिलाफ और पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों को बेहतर करने के लिए राहुल गांधी ने आवाज उठायी. लेकिन जिस तरह से इसके विरोध में कार्रवाई की गई उसका दूरगामी प्रभाव पड़ेगा, जो देश की आत्मा को कमजोर करने जैसा है.

देखें वीडियो

रांची: जय भारत सत्याग्रह यात्रा कार्यक्रम के जरिए केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधने में जुटी कांग्रेस ने मंगलवार को राजधानी रांची के शहीद चौक से राजभवन तक मशाल शांति मार्च निकाला. इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर राज्य सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल, विधायक नमन विक्सल कोंगारी, विधायक दीपिका सिंह पांडे सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: रांची पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, जय भारत सत्याग्रह में होंगे शामिल

जिला स्कूल स्थित शहीद स्मारक से श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राजभवन के लिए निकले कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाला. यहां कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस तरह से देश में अराजकता की स्थिति बन गई है उसके खिलाफ कांग्रेस पूरे देश भर में जय भारत सत्याग्रह यात्रा निकाल रही है. झारखंड में भी हर जिले में इस कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ सभा आयोजित कर पार्टी आम जनता के बीच मोदी सरकार के अलोकतांत्रिक एवं तानाशाही चरित्र का पर्दाफाश करने का काम करेगी.

अविनाश पांडे ने कहा केंद्र के खिलाफ आवाज उठाने पर होती है कार्रवाई: इस मौके पर कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि आज देश में बहुमत का गलत फायदा उठाकर सरकार के विरोध में बोलने वाले लोगों के जुबान को बंद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सरकार की गलत नीतियों के कारण सदन के अंदर और सदन के बाहर आवाज उठायी तो उनकी आवाज को बंद करने के लिए, उन्हें हतोत्साहित करने के लिए, लोगों के बीच गलत मैसेज देने के लिए, बहुमत का गलत इस्तेमाल किया गया. देश में जिस तरह से संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने के लिए और लोकतंत्र के आवाज को दबाने की जो कोशिश हो रही है, उसके खिलाफ राहुल गांधी जी ने खुले रूप से कांग्रेसजनों को कहा है कि एकजुट हों.

कांग्रेस के झारखंड प्रभारी ने कहा कि अगर इसी प्रकार से लोकतंत्र को कमजोर किया जाता रहा और इसी तरह से हमारे पार्लियामेंट की आवाज को दबाया जाता रहा तो देश में शांति नहीं रहेगी, विकास रुक जायेगा, देश में बेरोजगारी की स्थिति, महंगाई के खिलाफ और पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों को बेहतर करने के लिए राहुल गांधी ने आवाज उठायी. लेकिन जिस तरह से इसके विरोध में कार्रवाई की गई उसका दूरगामी प्रभाव पड़ेगा, जो देश की आत्मा को कमजोर करने जैसा है.

Last Updated : Apr 4, 2023, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.