रांचीः नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को एक सर्वे के आधार पर देश के श्रेष्ठ 21 मंत्रियों में शामिल किया गया. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोग खुद ही संगठन बनाते हैं और खुद को श्रेष्ठ साबित करते हैं.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने बुधवार को कहा कि बीजेपी में यह कोई नई बात नहीं है. जब किसी मंत्री को कर्मयोद्धा बताया गया हो. इससे पहले प्रधानमंत्री को विश्व गुरु बना दिया गया. उन्होंने कहा है कि किसी मंत्री को श्रेष्ठ तब कहा जाएगा. जब जनता उसे उस रूप में स्वीकार करेगी. लेकिन जिस तरह से नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को कर्मयोद्धा बताया गया है. इससे तो यही लगता है कि बीजेपी खुद संगठन बनाती है और श्रेष्ठाता का अवार्ड लेती है. उन्होंने कहा कि सीपी सिंह पिछले 25 सालों से विधायक, स्पीकर और मंत्री रहे हैं. लेकिन कभी भी योद्धा की तरह काम नहीं किया और ना ही झारखंड में किसी संगठन ने उन्हें सम्मानित किया है. अगर श्रेष्ठाता की बात करें तो देश में मनमोहन सिंह के जैसा कोई ईमानदार व्यक्ति नहीं हुआ. जिसे पूरे देश की जनता ने श्रेष्ठ माना है.
ये भी पढ़ें- RIMS के हॉस्टल में छात्रों ने की मारपीट, शराब की बोतलें फोड़ी
दरअसल सर्वश्रेष्ठ मंत्री 2019 के नाम पर किए गए सर्वे के आधार पर 21 अलग-अलग श्रेणियों में सर्वे कर 12700 बुद्ध लोगों से जानकारी ली गयी. जिसके आधार पर झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को कर्मयोद्धा बताते हुए श्रेष्ठ मंत्रियों की सूची में स्थान दिया है. जिस पर नगर विकास मंत्री ने ट्वीट पोस्ट कर जनता को धन्यवाद दिया.