रांची: अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में स्थापित राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने की खबर के बाद भगवान श्रीराम एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार चर्चा के केंद्र में कांग्रेस पार्टी है, क्योंकि कांग्रेस की झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह श्री राम कथा कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं और उसमें शामिल होने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडे दिल्ली से झारखंड आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भाजपा के खिलाफ झारखंड में इंडिया दलों के नेताओं ने तो मिला लिया हाथ, क्या मिल पाए कार्यकर्ताओं के दिल? जानिए
अविनाश पांडे 27 अक्टूबर 2023 को अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे के लिए सुबह 09.10 बजे सेवा विमान से रांची पहुंचेंगे. हवाई अड्डे से ही अविनाश पांडे धनबाद के लिए रवाना होंगे. धनबाद पहुंचकर दोपहर 12.30 बजे से वे धनबाद लोकसभा क्षेत्र की समन्वय समिति की बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद प्रदेश प्रभारी अपराह्न 03.15 बजे से विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा आयोजित श्रीराम कथा कार्यक्रम में भाग लेंगे.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के झारखंड दौरे की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजानी ने बताया कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी के स्थायी आमंत्रित सदस्य और एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और एसटी विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक के राजू और एससी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया भी इस दौरान रांची दौरे पर रहेंगे. ये दोनों नेता दोपहर करीब 12.15 बजे खूंटी लोकसभा क्षेत्र समन्वय समिति के साथ और शाम 04 बजे लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र समन्वय समिति के साथ बैठक करेंगे.
शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 को अविनाश पांडे, के.राजू और राजेश लिलोटिया रांची में वाल्मिकी जयंती के अवसर पर वाल्मिकी कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद तीनों नेता चिरौंधी स्थित गीतांजलि बैंक्वेट हॉल में एलडीएम समन्वयक, एलटीएम, एससी/एसटी विधानसभा समन्वयक एवं जिलाध्यक्षों द्वारा आयोजित एलडीएम ज्वाइंट ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे. इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और कांग्रेस कोटे से मंत्री भी शामिल होंगे.