ETV Bharat / state

Congress Satyagrah in Ranchi: "डरो मत" के नारे के साथ सत्याग्रह पर बैठे कांग्रेसी, बापू के अनुयायी टाना भगतों का भी मिला साथ

रांची में कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के लोग राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने के विरोध में बापू वाटिका मोरहाबादी में सत्याग्रह पर बैठे. बापू के अनुयायी टाना भगत भी इस सत्याग्रह में शामिल हुए हैं.

Etv Bharat
Congress satyagrah in Ranchi
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 4:11 PM IST

देखें वीडियो

रांची: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने, सरकारी आवास को खाली कराने, अडाणी को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की जेपीसी जांच की मांग को लेकर आज कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक विंग की ओर से बापू वाटिका मोरहाबादी में सत्याग्रह किया गया. इस सत्याग्रह में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की सहित सभी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष बैठे. इस दौरान सभी ने "डरो मत" के नारे लगाए.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: राहुल गांधी प्रकरण को लेकर 3-10 अप्रैल तक कांग्रेस का आंदोलन, नुक्कड़ सभाओं के जरिये लोगों को बताएंगे मोदी सरकार की नाकामी

बापू के अनुयायी टाना भगत भी पहुंचे सत्याग्रह में: झारखंड कांग्रेस की अनुषंगी इकाईयों की ओर से केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में आयोजित की गई एक दिवसीय सत्याग्रह में बापू के अनुयायी टाना भगत भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. लोकतंत्र बचाने और राहुल गांधी की तपस्या के समर्थन में आयोजित सत्याग्रह में शामिल होने बेड़ो, लापुंग, चान्हो, कर्रा सहित दूर-दराज के इलाकों से आए टाना भगतों ने कहा कि निर्दोष को सरकार दोषी बना रही है.

बेड़ो से आए मंगरा टाना भगत ने कहा कि राहुल गांधी को भी परेशान किया जा रहा है. मंगरा टाना भगत ने कहा कि वह किसी का विरोध नहीं कर रहें हैं, लेकिन जिस तरह बापू छोटे-बड़े सबको साथ लेकर चले थे और देश को आजाद कराया था. उसी तरह सरकार को सबको साथ लेकर चलना चाहिए.

'राहुल गांधी की सदस्यता समाप्ति के दिन चुपके से लोकसभा से पास करा लिया गया फाइनेंशियल प्रस्ताव': मांडर से कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने की हम कोशिश कर रहे हैं. आज एक ही व्यक्ति विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका, मीडिया सब बन गया है. इससे ज्यादा काला दिन देश के लिए क्या होगा, एक ओर देश की आवाज बन चुके राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश की गई. 24 मार्च, राहुल गांधी की जिस दिन सदस्यता गयी, उसी दिन चुपके से संसद से फाइनेंसियल प्रस्ताव पास करा लिया गया. इसका असर आने वाले दिनों में आम आदमी के पॉकेट पर पड़ना तय है. दवा से लेकर जीवन बीमा तक महंगा हो जाएगा. विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि यह एक तरह की लूट ही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार जनता की आवाज इसलिए बन रही है क्योंकि आजादी के 75 वर्षो में देश ने आम लोगों के लिए जो भी सरकारी संस्थाएं बनाई, उसे आज निजी हाथों को सौंपा जा रहा है. विपक्ष की आवाज को ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर दबाया जा रहा है, ऐसे में कांग्रेस लगातार संघर्ष कर रही है.

देखें वीडियो

रांची: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने, सरकारी आवास को खाली कराने, अडाणी को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की जेपीसी जांच की मांग को लेकर आज कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक विंग की ओर से बापू वाटिका मोरहाबादी में सत्याग्रह किया गया. इस सत्याग्रह में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की सहित सभी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष बैठे. इस दौरान सभी ने "डरो मत" के नारे लगाए.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: राहुल गांधी प्रकरण को लेकर 3-10 अप्रैल तक कांग्रेस का आंदोलन, नुक्कड़ सभाओं के जरिये लोगों को बताएंगे मोदी सरकार की नाकामी

बापू के अनुयायी टाना भगत भी पहुंचे सत्याग्रह में: झारखंड कांग्रेस की अनुषंगी इकाईयों की ओर से केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में आयोजित की गई एक दिवसीय सत्याग्रह में बापू के अनुयायी टाना भगत भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. लोकतंत्र बचाने और राहुल गांधी की तपस्या के समर्थन में आयोजित सत्याग्रह में शामिल होने बेड़ो, लापुंग, चान्हो, कर्रा सहित दूर-दराज के इलाकों से आए टाना भगतों ने कहा कि निर्दोष को सरकार दोषी बना रही है.

बेड़ो से आए मंगरा टाना भगत ने कहा कि राहुल गांधी को भी परेशान किया जा रहा है. मंगरा टाना भगत ने कहा कि वह किसी का विरोध नहीं कर रहें हैं, लेकिन जिस तरह बापू छोटे-बड़े सबको साथ लेकर चले थे और देश को आजाद कराया था. उसी तरह सरकार को सबको साथ लेकर चलना चाहिए.

'राहुल गांधी की सदस्यता समाप्ति के दिन चुपके से लोकसभा से पास करा लिया गया फाइनेंशियल प्रस्ताव': मांडर से कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने की हम कोशिश कर रहे हैं. आज एक ही व्यक्ति विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका, मीडिया सब बन गया है. इससे ज्यादा काला दिन देश के लिए क्या होगा, एक ओर देश की आवाज बन चुके राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश की गई. 24 मार्च, राहुल गांधी की जिस दिन सदस्यता गयी, उसी दिन चुपके से संसद से फाइनेंसियल प्रस्ताव पास करा लिया गया. इसका असर आने वाले दिनों में आम आदमी के पॉकेट पर पड़ना तय है. दवा से लेकर जीवन बीमा तक महंगा हो जाएगा. विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि यह एक तरह की लूट ही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार जनता की आवाज इसलिए बन रही है क्योंकि आजादी के 75 वर्षो में देश ने आम लोगों के लिए जो भी सरकारी संस्थाएं बनाई, उसे आज निजी हाथों को सौंपा जा रहा है. विपक्ष की आवाज को ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर दबाया जा रहा है, ऐसे में कांग्रेस लगातार संघर्ष कर रही है.

Last Updated : Apr 1, 2023, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.