ETV Bharat / state

भानुप्रताप शाही के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता का पलटवार, दवा घोटाले में कभी-भी जा सकते हैं जेल - कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव

भानुप्रताप शाही के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दवा घोटाले में कभी-भी जेल जा सकते हैं.

congress spokesperson retorted on bhanupratap shahi's statement in ranchi
कांग्रेस प्रवक्ता का पलटवार
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 7:06 PM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी लगातार हेमंत सोरेन सरकार के 1 साल की नाकामियों को जनता के सामने रख रही है. ऐसे में विधायक भानुप्रताप शाही की तरफ से हेमंत सरकार के गिनाए गए नाकामियों पर सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि भानुप्रताप शाही दवा घोटाले में कभी-भी जेल जा सकते है. किस मुंह से हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगा रहे है, यह समझ से परे है.

देखें पूरी खबर
दवा घोटाले के आरोपी हैं भानुप्रतापलाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि सरकारी काम में बाधा डालने और हरिजन एक्ट मामले में जिन्हें जेल जाना पड़ा हो और जो 130 करोड़ रुपए के दवा घोटाले के आरोपी हों. ऐसे नेताओं को हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ बोलने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि अनुशासनशील और भ्रष्टाचार मुक्त होने का दंभ भरने वाली भाजपा का आलम यह है कि भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबी हुई भाजपा हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगा रही है.इसे भी पढ़ें-सरकारी राशन की कालाबाजारी की आशंका में ताबड़तोड़ छापामारी, स्टॉक का दस्तावेजों से मिलान न होने पर दुकान-गोदाम सील


गौरवान्वित महसूस करते हैं लोग
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के 5 साल के शासनकाल में अगर सही मायने में राज्य का विकास किया जाता तो झारखंड की जनता उन्हें फिर से सत्ता सौंपती. उन्होंने कहा कि भानुप्रताप शाही के पिता मंत्री परिषद के सदस्य बने. जबकि वह विधायक नहीं थे और उनके इस्तीफा देने के बाद भानुप्रताप शाही मंत्रिपरिषद में आए. कौन नहीं जानता कि दवा घोटाले में भानुप्रताप शाही शामिल रहे हैं. जबकि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में 1 साल के चुनौतियों के कार्यकाल के समय में सराहनीय काम किया गया है. जिसे देश और राज्य स्वीकार करता है. यहां तक कि राज्य के लोग इसको लेकर गौरवान्वित महसूस करते है.

रांची: भारतीय जनता पार्टी लगातार हेमंत सोरेन सरकार के 1 साल की नाकामियों को जनता के सामने रख रही है. ऐसे में विधायक भानुप्रताप शाही की तरफ से हेमंत सरकार के गिनाए गए नाकामियों पर सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि भानुप्रताप शाही दवा घोटाले में कभी-भी जेल जा सकते है. किस मुंह से हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगा रहे है, यह समझ से परे है.

देखें पूरी खबर
दवा घोटाले के आरोपी हैं भानुप्रतापलाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि सरकारी काम में बाधा डालने और हरिजन एक्ट मामले में जिन्हें जेल जाना पड़ा हो और जो 130 करोड़ रुपए के दवा घोटाले के आरोपी हों. ऐसे नेताओं को हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ बोलने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि अनुशासनशील और भ्रष्टाचार मुक्त होने का दंभ भरने वाली भाजपा का आलम यह है कि भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबी हुई भाजपा हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगा रही है.इसे भी पढ़ें-सरकारी राशन की कालाबाजारी की आशंका में ताबड़तोड़ छापामारी, स्टॉक का दस्तावेजों से मिलान न होने पर दुकान-गोदाम सील


गौरवान्वित महसूस करते हैं लोग
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के 5 साल के शासनकाल में अगर सही मायने में राज्य का विकास किया जाता तो झारखंड की जनता उन्हें फिर से सत्ता सौंपती. उन्होंने कहा कि भानुप्रताप शाही के पिता मंत्री परिषद के सदस्य बने. जबकि वह विधायक नहीं थे और उनके इस्तीफा देने के बाद भानुप्रताप शाही मंत्रिपरिषद में आए. कौन नहीं जानता कि दवा घोटाले में भानुप्रताप शाही शामिल रहे हैं. जबकि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में 1 साल के चुनौतियों के कार्यकाल के समय में सराहनीय काम किया गया है. जिसे देश और राज्य स्वीकार करता है. यहां तक कि राज्य के लोग इसको लेकर गौरवान्वित महसूस करते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.