रांची: राज्यसभा चुनाव में गठबंधन की ओर से कांग्रेस खेमे से दूसरे उम्मीदवार के उतारे जाने पर निर्दलीय विधायक सरयू राय ने हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जताई है. जिसपर कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि सरयू राय को जब नसीहत देना था, उस समय वह चुप रहे और अगर नसीहत दे रहे हैं तो उसे अमल भी करना चाहिए.
कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य में हॉर्स ट्रेडिंग को हमेशा बीजेपी ने बढ़ावा दिया है. लेकिन जब सरयू राय बीजेपी में थे, तब चुप थे और अब नसीहत दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग को पार्टी बढ़ावा नहीं दे रही, बल्कि संख्या बल की लड़ाई लड़ रही है.
पढ़े- पेट्रोल डीजल पर एक्साइस ड्यूटी बढ़ाने पर जयंत सिन्हा का बयान, कहा- आम लोगों पर नहीं पड़ेगा बोझ
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सरयू राय को यह बताना चाहिए कि 2016 और 2018 के राज्यसभा चुनाव के समय जब बीजेपी के पास भी संख्या बल नहीं था, तो उसने दूसरा उम्मीदवार क्यों दिया था, उस वक्त इस आवाज को क्यों नहीं उठा पाए थे.