ETV Bharat / state

भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- नकारात्मक राजनीति का राज्य की जनता देगी करारा जवाब

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:33 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 7:46 PM IST

भाजपा विधायक राज सिन्हा ने हेमंत सरकार के 1 साल के नाकामियों को गिनाया था. इले लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लालकिशोर नाथ शाहदेव ने बीजेपी पर पलटवार किया है.

Congress reaction on BJP allegations in Ranchi
भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार

रांची: भाजपा विधायक राज सिन्हा की ओर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के 1 साल की नाकामियों को गिनाए जाने पर सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा हेमंत सरकार पर गलत आरोप लगा रही है, क्योंकि पिछले करीब 1 साल से पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से गुजर रही थी. उस दौरान राज्य की गठबंधन सरकार की ओर से मानवता को बचाने के लिए जो कार्य किए गए हैं, उसकी सराहना देशभर में हो रही है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता लालकिशोर नाथ शाहदेव का बयान
सरकार की उपलब्धियों की दी गई जानकारीकांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लालकिशोर नाथ शाहदेव ने बुधवार को कहा कि राज्य की जनता ने गठबंधन सरकार को चुनने का काम किया है, लेकिन भाजपा लगातार चुनी हुई सरकार पर गलत आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि 1 साल के कोरोना काल में सरकार ने जिस तरह प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज से घर वापस लाने का कार्य किया, जरूरतमंदों के जीवन को बचाने के लिए भोजन और अनाज की व्यवस्था की, मनरेगा के तहत रोजगार देने का काम किया, इसकी पूरी देश में सराहना हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्रियों को बताना चाहिए कि पिछले 5 साल के बहुमत वाली रघुवर सरकार में कई बड़े-बड़े आयोजन हुए हैं, लेकिन उसका रिजल्ट क्या निकला.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस 15 जनवरी को 5 हजार किसानों के साथ करेगी राजभवन घेराव, आरपीएन सिंह भी रहेंगे मौजूद

भाजपा को नकारात्मक राजनीति का जवाब मिलेगा

लालकिशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति में जैसे-जैसे सुधार आ रहा है. वैसे-वैसे सरकार अपने किए गए वादों को भी पूरा करने में लग गई है. यही वजह है कि किसानों की ऋण माफी और सरना धर्म कोड को लेकर किए गए वादों को पूरा किया गया है, साथ ही अन्य किए गए वादों को भी धरातल पर उतारने में सरकार लग गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह की नकारात्मक राजनीति कर रही है, उसे जनता पसंद नहीं करती है. जिस तरह पिछले दो उपचुनावों में राज्य की जनता ने भाजपा को करारा जवाब दिया है. आने वाले समय में भी भाजपा के नकारात्मक राजनीति का जवाब देगी.

रांची: भाजपा विधायक राज सिन्हा की ओर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के 1 साल की नाकामियों को गिनाए जाने पर सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा हेमंत सरकार पर गलत आरोप लगा रही है, क्योंकि पिछले करीब 1 साल से पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से गुजर रही थी. उस दौरान राज्य की गठबंधन सरकार की ओर से मानवता को बचाने के लिए जो कार्य किए गए हैं, उसकी सराहना देशभर में हो रही है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता लालकिशोर नाथ शाहदेव का बयान
सरकार की उपलब्धियों की दी गई जानकारीकांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लालकिशोर नाथ शाहदेव ने बुधवार को कहा कि राज्य की जनता ने गठबंधन सरकार को चुनने का काम किया है, लेकिन भाजपा लगातार चुनी हुई सरकार पर गलत आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि 1 साल के कोरोना काल में सरकार ने जिस तरह प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज से घर वापस लाने का कार्य किया, जरूरतमंदों के जीवन को बचाने के लिए भोजन और अनाज की व्यवस्था की, मनरेगा के तहत रोजगार देने का काम किया, इसकी पूरी देश में सराहना हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्रियों को बताना चाहिए कि पिछले 5 साल के बहुमत वाली रघुवर सरकार में कई बड़े-बड़े आयोजन हुए हैं, लेकिन उसका रिजल्ट क्या निकला.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस 15 जनवरी को 5 हजार किसानों के साथ करेगी राजभवन घेराव, आरपीएन सिंह भी रहेंगे मौजूद

भाजपा को नकारात्मक राजनीति का जवाब मिलेगा

लालकिशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति में जैसे-जैसे सुधार आ रहा है. वैसे-वैसे सरकार अपने किए गए वादों को भी पूरा करने में लग गई है. यही वजह है कि किसानों की ऋण माफी और सरना धर्म कोड को लेकर किए गए वादों को पूरा किया गया है, साथ ही अन्य किए गए वादों को भी धरातल पर उतारने में सरकार लग गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह की नकारात्मक राजनीति कर रही है, उसे जनता पसंद नहीं करती है. जिस तरह पिछले दो उपचुनावों में राज्य की जनता ने भाजपा को करारा जवाब दिया है. आने वाले समय में भी भाजपा के नकारात्मक राजनीति का जवाब देगी.

Last Updated : Jan 13, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.